पशुओं में तेजी से फैल रहा खुरपका और मुंह पका (एफएमडी) रोग Publish Date : 01/09/2024
पशुओं में तेजी से फैल रहा खुरपका और मुंह पका (एफएमडी) रोग
बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ ही पशुपालकों को अपने पशुओं को विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है। बरसात के दिनों में पशुओं में कई प्रकार के जानलेवा संक्रामक बीमारी फैलती है, जिससे पशु तेजी से बीमार पड़ते हैं और ऐसी कई घटनाएं भी होती है जब कि पशुओं की जान तक भी चली जाती है। मानसून के महीने में खुरपका और मुंह पका (एफएमडी) बीमारी तेजी से पशुओं में फैल रही है, जिससे पशु बीमार पड़ रहे है और दुधारू पशु का दूध उत्पादन भी कम हो जाता है।
इस संबंध में राजकीय पशु चिकित्सालय के वेटरनरी सर्जन डॉ प्रेमचन्द शर्मा बताते हैं कि एफएमडी रोग पशुओं में कोई नया नहीं है। हर वर्ष इसके सैकड़ो केस निकलकर सामने आते हैं। इससे पशु तेजी से बीमार पड़ते हैं, कई पशुओं की जान इस रोग से चली जाती है। इसके लिए सरकार के द्वारा निशुल्क वैक्सीन भी लगाया जाता है, लेकिन मवेशी पलक अपनी पशुओं को वैक्सीन नहीं लगवाते हैं. जिससे उन मवेशियों को रोग हो जाता है।
पशु के शेड को रखें साफ
इस बीमारी के फैलने के पीछे सबसे प्रमुख कारण है, पशु के शेड का गंदा होना। पशु का गंदा भोजन करना, गंदा पानी पीना इत्यादि कई कारण से पशुओं में ये रोग होता है। इस रोग होने के बाद पशुओं में मुंह और पैर में छाले पड़ना, बुखार आना, मुंह से झाग आना, भोजन करना बंद कर देना। यादि यह लक्षण देखने को मिलता है, डॉ शर्मा ने बताया कि इसका इलाज करने से बेहतर बचाव करना है। इसके लिए पशु को बाहर चरने के बजाय घर पर भोजन पानी दें और शेड को साफ रखें। अगर पशु बीमार हो गया है तो उसके छाले और घाव को साफ करें. छालों पर लोशन और घी लगाएं और लक्षण के अनुसार उनका उपचार डॉक्टर से कराएं।