आईसीआरओ अमृत इंटर्नशिप प्रोग्राम - 2024 Publish Date : 26/08/2024
आईसीआरओ अमृत इंटर्नशिप प्रोग्राम - 2024
प्रोफेसर सार. एस. सेंगर
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के भारतीय पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) और राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (एनपीसी) की ओर से छात्रों के लिए ‘आईसीआरओ अमृत इंटर्नशिप प्रोग्राम- 2024’ की शुरुआत की गई है। इस इंटर्नशिप में 12वीं उत्तीर्ण, डिप्लोमा धारक, स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातक कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं।
इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य युवाओं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच व्यावसायिक कौशल और कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए जागरूकता विकसित करना है। इंटर्नशिप प्रोग्राम में आवेदन के लिए आवेदकों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उक्त प्रोग्राम के तहत कृषि या संबंधित क्षेत्र में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 6,000 रुपये का स्टाइपेंड और इंटर्नशिप समाप्त होने के पश्चात एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक लिंक https://tinurl.com/h425xj पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अक्तूबर, 2024 निर्धांरित की गईं है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।