मुफ्त में मिल रही है बैग बनाने की ट्रेनिंग Publish Date : 20/08/2024
मुफ्त में मिल रही है बैग बनाने की ट्रेनिंग
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
दूर हो जाएगी नौकरी की टेंशन, रहना-खाना भी फ्री
भारत सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए तरह-तरह के प्रयास करती रहती है। ऐसे ही एक प्रयास में आरसीटी संस्थान महिलाओं को बैग बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया जा रहा है। इस ट्रेनिंग के दौरान महिलाएं अपने दैनिक कामों को करने के साथ-साथ बैग बनाने का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगी। खास बात यह है कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह से मुफ्त है और मुफ्त में प्रशिक्षण लेकर महिलाएं अपने खुद के रोजगार की शुरुआत कर अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं।
18 वर्ष से 45 वर्ष के बेरोजगार कर सकते हैं आवेदन
संस्थान की तरफ से दिया जा रहा प्रशिक्षण सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं है बल्कि कोई भी 18 वर्ष से 45 वर्ष के बेरोजगार युवा भी इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए संस्थान में आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक रखी गई है। इस प्रोग्रम के तहत महिलाओं के साथ-साथ ऐसे बेरोजगार युवक और युवती, जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है, वह बैग बनाने का प्रशिक्षण लेकर रोजगार से जुड़ सकते हैं। इस काम से उन्हें फायदा होगा। संस्थान में रहने खाने की सभी सुविधा भी मुफ्त रखी गई है। इसके साथ ही प्रशिक्षण भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक चरण में 30 दिन का प्रशिक्षण होगा और 30 दिन के बाद परिक्षण प्राप्त लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
रोजगार देना है संस्था का उद्देश्य
संस्थान के फैकल्टी मैनेजर प्रकाश जायसवाल बताते हैं कि समय-समय रोजगार के अवसर यहां उपलब्ध होते रहते हैं। इस संस्थान का मुख्य काम यही है कि बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। ऐसे में यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जो भी प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वह यहां पर अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, और मोबाइल नंबर के साथ अपना आवेदन कर दें।
कमाई करने का बढ़िया मौका
जीवन में एक नयी शुरुआत करनी हो या आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना हो, यह ट्रेनिंग एक खास मौका है. इसके तहत आप काम सीख कर किसी और के लिए ही सेवा नहीं, खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।