अब हर अस्पताल को प्रोटोकाल का करना होगा अनुपालन Publish Date : 08/08/2024
अब हर अस्पताल को प्रोटोकाल का करना होगा अनुपालन
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मां
किसी भी संक्रामक या गैर संक्रामक बीमारी के समय रहते पहचान और इलाज के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने देशभर के उन उपचार मानक प्रोटोकॉल को अनिवर्यं कर दिया है जिन्हं पिछले कुछ वर्षों के दौरान नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा जारी किया गया था।
सरकार का यह फैसला देश के प्रत्येक डॉक्टर और अस्पताल पर समान रूप से लागू होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के अनुसार इन प्रोटोकालों के बारे में सभी अस्पताल, क्लीनिक या फिर नर्सिंग होम तक पहुंचने पर काम किया जाएगा, ताकि प्रत्येक डॉक्टर और उनके क्लीनिक तक चिकित्सा के नए मानक पहुंच सके। साकार के द्वारा 28 विशेषज्ञता वाले 157 प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं। अक्सर छोटे या मध्यम शहर और देश ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों के समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता है।
अलग-अलग लक्षणों के चलते स्थानीय डॉक्टर भी असमंजस में ही रहते हैं और मरीज स्वस्थ महसूस नहीं कर पाते। इस स्थिति से निपटने के लिए वर्षं 2019 में आईसीएमआर ने अलग-अलग बीमारियों और डॉक्टरों की विशेषज्ञता के आधार पर एक जैसे उपचार प्रोटोकॉल बनाने का निर्णय लिया गया है। अब तक आईसीएमआर किडनी, लीवर, एवं हार्ट सहित लगभग 28 विशेषज्ञता वाले 157 प्रोटोकॉल जारी कर चुका है, जिनका अनुपालन करना सरकार के द्वारा अनिवार्यं कर दिया गया है।
लेखकः डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ में मेडिकल ऑफिसर है।