एंग्री श्योर फंड का कर सकते हैं उपयोग Publish Date : 17/07/2024
एंग्री श्योर फंड का कर सकते हैं उपयोग
डॉ0 आर. एस. सेंगर
हाल ही में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड ने कृषि उद्यमियों को वित्तीय सहयोग देने के उद्देश्य से स्टार्टअप और ग्रामीण उद्योगों के लिए कृषि निधि एग्री श्योर की घोषणा की है ।
इस फंड का मुख्य उद्देश्य 750 करोड रुपए भी श्रेणी दो वैकल्पिक निवेश कोष ए ई एफ के जरिए। प्रत्यक्ष इक्विटी सहायता देकर खेती को अधिक उत्पादक और बड़े पैमाने पर स्वचालित और डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। एग्रीकल्चर लगभग 85 कृषि व्यवसाय स्टार्टअप की मदद करने के लिए घोषित किया गया है। इससे कुछ जोखिम वाले किसी भी स्टार्टअप को 25 करोड रुपए तक का निवेश मिल सकता है। नाबार्ड भारत का शीर्ष विकास बैंक है जिसकी स्थापना 1982 में संसद के एक अधिनियम के तहत सतत और न्याय संगत कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। इसलिए जो युवा कृषि स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे आना चाहते हैं वह नाबार्ड बैंक द्वारा दी जा रही इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए अपने पास में स्थित नाबार्ड बैंक से जाकर संपर्क किया जा सकता है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।