डीआरडीओ की पहल से फेलोशिप प्राप्त करने का अवसर Publish Date : 29/05/2024
डीआरडीओ की पहल से फेलोशिप प्राप्त करने का अवसर
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा फेलोशिप प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जूनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च एसोसिएट के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस फेलोशिप प्रोग्राम की अवधि दो वर्ष निर्धारित की गई है, जिसे एक वर्ष आगे बढ़ाया जा सकता है। इसमें आवेदन करने के लिए जेआरएफ की अधिकतम उम्र 28 और अनुसंधान एसोसिएट की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
इस प्रोग्राम के अंतर्गत 3 फेलोज का चयन किया जाना है। फेलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित जूनियर रिसर्च फेलोज को 37,000 रुपये और अनुसंधान एसोसिएट् फेलोज को 67,000 रुपये मासिक वजीफा और आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों को सत्यापन के समय आयु, शिक्षा आदि दस्तावेज मूल रूप से प्रस्तुत करने होंगे।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपनी अर्हता की जांच करते हुए आधिकारिक लिंक www.drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डीआरडीओ के इस फेलोशिप प्रोग्राम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई, 2024 निर्धारित की गई है।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।