पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन में शामिल होने का अवसर Publish Date : 17/05/2024
पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन में शामिल होने का अवसर
डॉ0 आर. एस. सेंगर
राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं माईजीओवी के सहयोग से भारतीय कलाकारों और छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है। पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन की इस बार की थीम ‘‘बीट द हीट’’ विषय पर आधारित होग। इस कॉम्पिटिशन के अन्तर्गत प्रतिभागियों के द्वारा हस्त निर्मित पोस्टर्स, पेंटिंग्स एवं डिजिटल पोस्टर्स स्वीकार किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त पोस्टर विषय के आधार पर प्रासांगिक, दृश्य के माध्यम से कहानी व्यक्त करने की क्षमता, स्पष्टता एवं ग्राफिक्स की गुणवत्ता भी प्रभाशाली होनी आवश्यक है। पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन के अन्तर्गत चयनित प्रथम श्रेणी के विजेता को 10,000 रूपये, द्वितीय श्रेणी के विजेता को 5,000 रूपये तथा तृतीय श्रेणी के विजेता को 3,000 रूपये तथा तीन अन्य सबसे अच्छे प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार के रूप में 1,000 रूपये प्रदान किए जाने हैं
इस कॉम्पिटिशन में प्रतिभाग करने के अभिलाषी प्रतिभागी इसके अधिकारिक लिंक WWW.mygov.in पर जाकर ऑनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसका आवेदन करने के लिए अन्तिम तिथि 22 मई 2024 निर्धारित की गई है।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।