डॉक्टरेट रिसर्च फेलोशिप 2024 Publish Date : 16/05/2024
डॉक्टरेट रिसर्च फेलोशिप 2024
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
फुलब्राइट नेहरू डॉक्टरेट रिसर्च फेलोशिप उन उम्मीदवारों के लिए आरंभ की गई है, जिन्होंने पीएचडी के लिए आवेदन किया हो। फेलोशिप की अवधि छह से नौ माह निर्धारित की गई। है। प्रोग्राम के तहत आवेदक कृषि विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र आदि विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदकों को एमफिल और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एक मूल प्रकाशित थीसिस जमा करनी होगी। आवेदक आधिकारिक लिंक: https://tinyrul.com/ycysv6zp पर जाकर 15 जुलाई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।