अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता: पोस्टरहीरोज अंतरराष्ट्रीय कॉन्टेस्ट में शामिल होने का अवसर Publish Date : 12/05/2024
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता: पोस्टरहीरोज अंतरराष्ट्रीय कॉन्टेस्ट में शामिल होने का अवसर
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
पोस्टरहीरोज एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसमें उम्मीदवारों से सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में 70×100 सेमी के पोस्टर आमंत्रित किए जा रहे हैं । प्रतियोगिता के तहत सामाजिक हित के विषयों में रुचि रखने वाले सभी छात्र, पेशेवर डिजाइनर और ग्राफिक डिजाइनर आवेदन कर सकते हैं। सभी पोस्टर का मूल्यांकन ग्राफिक डिजाइनर और विजुअल संचार विशेषज्ञों से बने पैनल के द्वारा किया जाएगा, जिसमें 40 सर्वश्रेष्ठ विजेता पोस्टरों का चयन किया जाएगा।
उम्मीदवारों को पुरस्कार रूप में फेविनी संस्था द्वारा 2,500 यूरो और फोंडाजियोन टाइम 2 द्वारा 1,500 यूरो की राशि प्रदान की जाएगी। पोस्टरहीरोज प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अगस्त, 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपनी अर्हता की जांच करते हुए आधिकारिकवेबसाइट https://www.posterheroes.org पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।