वेस्टर्न यूनियन फाउंडेशन फेलोशिप      Publish Date : 04/05/2024

वेस्टर्न यूनियन फाउंडेशन फेलोशिप

प्रोफेसर आर. एस. सेंगर

वॉटसन इंस्टीट्यूट की ओर से वेस्टर्न यूनियन फाउंडेशन फेलोशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के उद्यमी और लीडर्स आवेदन कर सकते हैं। यह वैश्विक फेलोशिप प्रोग्राम है, जो अगली पीढ़ी के उद्यमियों और लीडर्स के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने, नेटवर्क बनाने, संसाधनों का निर्माण, नए कौशलों और अनुभव को विकसित करने के लिए डिजाइन की गई है। इस फेलोशिप की अवधि 16 सप्ताह निर्धारित की गई है, जो 08 अगस्त, 2024 से 19 नवंबर, 2024 तक चलेगी।

चयनित उम्मीदवारों को 36,000 डॉलर का स्टाइपेंड दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 जून, 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार htttps://tinyurl.com/3fkzzeuj पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।