अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता ग्लोबल निबंध प्रतियोगिता में प्रदर्शित करें अपनी रचनात्मकता Publish Date : 08/04/2024
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता ग्लोबल निबंध प्रतियोगिता में प्रदर्शित करें अपनी रचनात्मकता
डॉ0 आर. एस. सेंगर
जॉन लोके इंस्टीट्यूट की ओर से दुनिया भर के उम्मीदवारों से निबंध प्रतियोगिता के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वतंत्र विचार ज्ञान का दायरा, स्पष्ट तर्क व आलोचनात्मक विश्लेषण आदि में छात्रों को सक्षम बनाना है।
प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता
निबंध प्रतियोगिता के लिए छात्रों की आयु 18 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए और जूनियर पुरस्कार के लिए छात्रों की आयु 14 वर्ष व उससे कम होनी चाहिए।
प्रतियोगिता में शामिल हाने वाले विषय
इस प्रतियोगिता में छात्र दर्शनशास्त्र, राजनीति, अर्थशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान, धर्मशास्त्र और कानून में से किसी एक विषय का चयन करके निबंध लिखकर जमा करा सकते हैं।
निबंध में प्रयुक्त शब्दों की सीमा
प्रतियोगिता के तहत छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन करके अधिकतम 2,000 शब्दों में निबंध लिखकर जमा करना होगा।
कितना मिलेगा पुरस्कार
जमा किए गए निबंधों के मूल्यांकन का निर्धारण ऑक्सफोर्ड और प्रिंसटन सहित अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के सीनियर एकेडमिक द्वारा किया जाएगा। जूनियर कैटेगरी के लिए 2,000 डॉलर और विषय कैटेगरी के लिए छात्रों को 10,000 डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
आवेदन करने के लिए साईट
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपनी अर्हता की की जांच करते हुए इसके आधिकारिक लिंक:
https://tinyurl.com/yw4pe3jt पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2024 निर्धारित की गई है।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।