बीज बुवाई के लिए कृषि यंत्र ड्रिल मशीन Publish Date : 12/12/2024
बीज बुवाई के लिए कृषि यंत्र ड्रिल मशीन
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं डॉ0 वर्षा रानी
किसानों के लिए ड्रिल मशीन बहुत ही लाभदायक होती है। इस मशीन की सहायता से किसान अपने खेतों में बीज की बुवाई बहुत आसानी से कर सकते हैं। इस मशीन की खरीद पर सरकार 40 फीसदी अनुदान भी दे रही है। सोनपुर मेला घूमने आए किसान मात्र 4 हजार में इस मशीन को खरीद सकते हैं। हालांकि इसको खरीदने के लिए किसानों को कुछ जरूरी कागजात के साथ ऑनलाइन आवेदन भी करना पड़ता है।
यदि आप एक किसान हैं और आपको समय से मजदूर नहीं मिल पा रहे है तो, अब आपको टेंशन लेने की कोई बात नहीं हैं। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में कृषि प्रदर्शनी में आपको मात्र 5 हजार रुपए में बीज ड्रिल मशीन मिल जाएगी। इस मशीन की मदद से आप आसानी से बीज की बुवाई कर सकते हैं। सरकार के कई तरह की कृषि योजनाओं में शामिल कृषि यंत्र योजना के तहत सस्बिडी पर आप इस यंत्र को खरीद सकते हैं।
कृषि यंत्र के जुड़े किसान भी इस मशीन पर अनदुान हासिल कर सकते हैं। इसका प्रमुख कारण यह है कि कृषि यंत्रों की सहायता से किसान उन्नत फसलों की अच्छी पैदावार भी प्राप्त कर सकते हैं।
केवल 5 हजार रूपये में ले सकते हैं ड्रिल मशीन
फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने में ड्रिल मशीन बहुत कारगर है। यह यंत्र सोनुपर मेला में चल रहे प्रदर्शनी में भी लगाया गया है। यह प्रदर्शनी बिहार सरकार की तरफ से लगाई गई हैं। ड्रिल मशीन के अलावा, यहां अन्य कई कृषि यंत्र भी मौजूद है। कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी के साथ यहां मशीनें भी बेची जा रही हैं। किसानों को प्रत्येक कृषि उपकरण की खरीद पर अनुदान भी दिया जा रहा है।
यदि इस ड्रिल मशीन की विशेषता की बात करें तो इसमें न तो डीजल लगता है और न ही पेट्रोल की जरूरत पड़ती है। अब इस कृषि यंत्र को किसान मात्र 5 हजार रूपये में खरीद सकते हैं।
ड्रिल मशीन की खरीद पर 40 प्रतिशत अनुदान
मूंगफली, मक्का, मटर, मसूर, सोयाबीन, चना और सूरजमुखी सहित अन्य फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए यह मशीन बेहद उपयोगी हो रही है। इस मशीन का उपयोग करने से किसानों को मजदूरों की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। किसान इस मशीन की सहायता से बेहतर तरीके से बीज की बुवाई कर सकते हैं। इससे फसलों की उत्पादकता भी बढती है। औसतन एक एकड़ क्षेत्र में बीज की बुवाई के लिए 5 से 6 मजदूर की आवश्यकता पड़ती है। वहीं इस मशीन की सहायता से किसान मजदूरों पर खर्च होने वाले पैसे को बचा सकते हैं।
बीज ड्रिल मशीन की खरीद पर सरकार 40 प्रतिशत तक का अनुदान भी दे रही है। हालांकि इस कृषि यंत्र को खरीदने के लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन करते समय किसान का आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट और पासबुक की छायाप्रति की आवश्यकता होती है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।