एक ऐसी मशीन जो करती है 3 बीघा खेत की जुताई केवल 600 एम.एल. डीजल मे Publish Date : 22/08/2024
एक ऐसी मशीन जो करती है 3 बीघा खेत की जुताई केवल 600 एम.एल. डीजल मे
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं डॉ0 कृषाणु
भारतीय किसान किसी समय बैलों की जोड़ी से खेती के काम किया करते थे, परन्तु ट्रैक्टर और कई अन्य आधुनिक कृषि यंत्रों के आ जाने के बाद से किसान अपने काम को आसानी से कर पा रहे है। अब छोटे किसानों के लिए भी बाजार में आधुनिक कृषि यंत्र आ चुके हैं और किसानों के लिए इनसे खेती करना काफी आसान हो गया है। किसानों के लिए एक खास यंत्र है टिलर, जिसका उपयोग बागवानी और गन्ने की खेती करने के लिए बहुत किया जाता है।
किसानों के लिए बहुत बढ़िया है टिलर
कृषि एक्सपर्ट डॉ0 आर. एस. सेंगर ने बताया कि टिलर छोटे किसानों के लिए बहुत बढ़िया कृषि यंत्र है। टिलर 6 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक के बाजार में उपलब्ध हैं। टिलर के रेट इसकी क्वालिटी और इसको बनाने वाली कंपनी पर निर्भर करते है।
कैसे काम करता है टिलर?
डॉ0 सेंगर ने बताया कि पहले छोटे किसान बैल की मदद से जुताई किया करते थे, परन्तु अब टिलर के बाजार में आ जाने से बागवानी और गन्ने की गुड़ाई का काम काफी आसान हो गया है। एक खास बात यह है कि यह यंत्र डीजल की खपत भी बहुत कम करता है और इसको स्टार्ट करने के लिए इसमें एक बैटरी लगी रहती है।
45 हजार से 2.5 लाख रूपये तक है इसकी कीमत
टिलर 6 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक होते हैं। इसी के हिसाब से इनकी कीमत तय की जाती है, जो 45 हजार रुपए से लेकर करीब 2 लाख 50 हजार रुपए तक हो सकती है।
काम करने में भी है आगे
600 ग्राम से लेकर 800 मिली प्रति घंटे तक, टिलर की डीजल की खपत करते हैं। यह यंत्र 2 घंटे में एक एकड़ खेत की गुड़ाई कर सकता हैं। टिलर में रोटावेटर और कल्टीवेटर को जोड़ने के बाद खेत की जुताई की जाती है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।