आयुर्वेदिक प्राकृतिक समाधान Publish Date : 06/03/2024
आयुर्वेदिक प्राकृतिक समाधान
डॉ0 सुशील शर्मा
प्रश्नः डॉक्टर साहब, नमस्कार मेरा वजन बढ़ रहा है, साथ ही कॉलेस्ट्रॉल भी हल्का पड़ा हुआ है, कृपया उपयुक्त परामर्श दें?
-रामकिशोर पानीपत
उत्तरः आप बैद्यनाथ की मेदोहर गुगली की दो-दो गोली भोजन से पहले चबाकर सेवन करें। वैद्यनाथ आरोग्यवर्धिनी वटी सुबह-शाम गर्म जल के साथ सेवन करें। इसके साथ ही रात को सोते समय रात को बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण का सेवन करे और तले, भुने तथा अधिक वसायुक्त भोजन से परहेज करें, नियमित व्यायाम करें, ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिये आप आयुर्वेदिक चिकित्सक से मिलकर पंचकर्म चिकित्सा भी करवा सकते हैं।
प्रश्नः डॉक्टर साहब मेरी उम्र 32 साल है मुझे बार-बार सर्दी, जुकाम की शिकायत हो जाती है जो कई महीने तक चलती है एवं शरीर भी गर्म बना रहता है जबकि मेरी सभी जांचें भी नॉरमल हैं। अतः इस समस्या के निदान के लिए कोई आयुर्वेदिक उपाय बताएं।
-अनुज, कुमार, दिल्ली।
उत्तरः ऐसा लगता है कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम है, इसी कारण से आपको जल्दी-जल्दी सर्दी, जुकाम की शिकायत हो जाती है। इसके निवारण के लिए आप बैद्यनाथ की गडूची, (गिलोय) घन बटी की एक-एक गोली, बैद्यनाथ हरिद्रा टैबलेट 1-1 गोली सुबह-शाम, बैद्यनाथ जुकामों सीरप 2-2 चम्मच सुबह-दोपहर और शाम को गुनगुने जल में मिलाकर सेवन करें, इसके साथ ही आधा चम्मच हल्दी पाउडर (चाय का चम्मच) सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ सेवन करें।
प्रश्नः डॉ0 साहब मेरी उम्र 45 साल है, पिछले कुछ दिनों से मुझे घुटने एवं हाथों में दर्द है, जो घुटने मोड़ने के साथ ही यह परेशानी बढ़ जाती है, कृप्या इसके लिए कोई आयुर्वेदिक उपाय बताएं?
- सतेन्द्र, मेरठ।
उत्तरः आप बैद्यनाथ की स्वर्ण महायोग गुग्गुल एक-एक गोली सुबह-शाम, वातरीना टैब एक-एक गोली गुनगुने जल से तथा पेनविन 1-1 गोली सुबह-शाम लें एवं आर्थो ऑयल घुटने एवं हाथों पर हल्के हाथ से लगाएं एवं भारी सामान न उठायें।
प्रश्नः डॉक्टर साहब मेरी उम्र 54 वर्ष है, मुझे पेशाब में जलन व रूक-रूक कर आने की सम्स्या हो रही है, कृपया इसके लिए कोई आयुर्वेदिक दवाई बताने की कृपा करें ?
- आशीष, बिजनोर।
उत्तरः आप बैद्यनाथ पथरीना 2 गोली तीन बार एवं बैद्यनाथ रीना सीरप 10 मिली. तीन बार सेवन करें, चावल, चना, टमाटर, क, उड़द, छोले, राजमा आदि का सेवन नहीं करें, पानी ज्यादा । दर्द होने पर बैद्यनाथ गोक्षुरादि गुग्गुल एवं बैद्यनाथ चन्द्रप्रभा वटी की दो-दो गोली सेवन करें।
प्रश्नः मेरी उम्र 48 वर्ष है, मेरा थोड़ा सा कॉलेस्ट्रोल बढ़ा हुआ है। खाना खाने के बाद एसीडिटी होती है। मेरी ई.सी.जी. तथा इको कार्डियोग्राफ सब नार्मल है। कोई आयुर्वेदिक परामर्श दें?
- सीमा, मेरठ।
उत्तर : इसके लिए आप बैद्यनाथ की कार्डविन डी एस टैबलेट 1-1 सुबह शाम, अम्लपित्तांतक योग टैबलेट 1-1 सुबह शाम, बैद्यनाथ प्रभाकर वटी व लिवरेक्स टैबलेट 1-1 टैबलेट सुबह शाम खाना के बाद लें। साथ ही तला भुना खाना, खोये की मिठाई बन्द कर दें तथा 2-3 किमी, रोज टहलें।
उपरोक्त चिकित्सा रोगियों के लक्षणों के आधार पर दी गई है, औषधियों का प्रयोग चिकित्सक की देखरेख में करें।
लेखकः डॉ0 सुशील शर्मा, पिछले 30 वर्षों से एक आयुर्वेदाचार्य के रूप प्रैक्टिस कर रहें हैं।