
घने और लम्बे बाल के लिए आयुर्वेदिक उपचार Publish Date : 09/05/2025
घने और लम्बे बाल के लिए आयुर्वेदिक उपचार
डॉ0 सुशील शर्मा एवं मुकेश शर्मा
प्रत्येक महिला चाहती है कि उसके लंबे और घने बाल हो. पर ऐसा हो ऐसा संभव नहीं है। ऐसे में अगर आप कम समय में लंबे बाल चाहती हैं तो आप नारियल तेल में बताई जा रही कुछ चीजें मिलाकर लगाना शुरू कर दें, जल्द ही आपकी यह इच्छा पूरी हो जाएगी।
लंबे बालों की चाहत-
महिलाएं और लड़कियां चाहती हैं कि उनके बाल लंबे, घने और चमकीले बने रहें. वैसे तो हर कोई चाहता है कि उसके लंबे और घने बाल हो, परन्तु हमेशा ऐसा हो पाना संभव नहीं होता है।
लंबे बालों में बाधा-
हालांकि यह भी अपने आप में सत्य है कि बालों की सही देखभाल नहीं होने, पॉल्यूशन और हानिकारक कैमिकल्स वाले शैंपू आदि के यूज करने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में हमारे आयुर्वेदिक विशेषज्ञ आपको इस समसया के समाधान के लिए कुछ उपाय बता रहे हैं।
बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी होंगी दूर-
बालों की इस समस्या से राहत पाने के लिए यदि आप जल्द ही लंबे बाल चाहती हैं तो नारियल तेल में नीचे दी गई कुछ चीजें मिलाकर बालों में लगाना शुरू कर दें। इससे न केवल आपके बाल लंबे होंगे, बल्कि बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी दूर होंगी।
तेल बनाने का तरीका-
बालों लंबा-घना और मजबूत बनाने के लिए आपको नारियल के तेल के साथ ही यह तीन चीजें करी पत्ता, प्याज का रस, मेथी चाहिए। सबसे पहले नारियल तेल को किसी बर्तन में गर्म करें। अब इसमें मेथी, कटा हुआ प्याज, करी पत्ता भी डालें और इसे अच्छी तरह से पकाएं। जब यह तेल उबलने लगेगा, तो इसका रंग बदलने लगेगा। जब इस तेल का रंग बदलने लगे, तो अब गैस बंद कर दें और इसे ठंडा कर लें।
उपयोग करने का तरीका-
तेल के ठंड़ा हो जाने के बाद इस तेल को छन्नी से इसे छान लें और किसी कंटेनर में भरकर रख दें। अब इस तेल को बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाकर हल्की मालिश करें। तेल लगाने के बाद इसे दो से तीन घंटे बालों में लगा रहने दें और तीन घंटे के बाद अपने सिर को किसी सोम्य और अच्छे शैम्पू से वॉस करें।
सप्ताह में दो बार करें इस तेल का उपयोग-
इस तेल के बेहतर रिजल्ट्स प्राप्त करने के लिए आप इसे अपने बालों पर एक सप्ताह में दो बार लगाएं। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि उपरोक्त का उपयोग करने से पूर्व एक बार अपने चिकित्सक से सलाह जरूर कर लें।
लेखकः डॉ0 सुशील शर्मा, जिला मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में पिछले तीस वर्षों से अधिक समय से एक सफल आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में प्रक्टिस कर रहे हैं।