
पैर ठंडे और पैरों में भारीपन से रहे सतर्क Publish Date : 28/04/2025
पैर ठंडे और पैरों में भारीपन से रहे सतर्क
डॉ0 सुशील शर्मा एवं मुकेश शर्मा
अगर आपके पैर बहुत ठंडे रहते हैं वह भारीपन महसूस होता है तो यह वैरिकोज वेनस के लक्षण हो सकते हैं। इसे आम भाषा में नसों का फूलना कहा जाता है। इसमें पैरों में नशे उभरी, नजर आती है यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब पैरों की नसें ठीक से काम नहीं करती हैं। इस तरह की समस्या दो से लेकर 30% तक वयस्कों में देखी गई है।
इसके होने की आशंका महिलाओं में अधिक होती है। इसके लक्षणों में पैरों में भारीपन, दर्द, खुजली की अनुभूति, पैरों में बेचैनी सुजन, मांसपेशियों में ऐंठन और पैर में अल्सर शामिल है। शोधकर्ताओं ने बताया है कि ज्यादा ठंड लगना भी इसका अहम लक्षण हो सकता है। इसलिए समय रहते हुए आप अपना इलाज कारण जिससे आप भविष्य में शरीर को और अधिक नुकसान न हो सके उसे बचा जा सके।
लेखकः डॉ0 सुशील शर्मा, जिला मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में पिछले तीस वर्षों से अधिक समय से एक सफल आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में प्रक्टिस कर रहे हैं।