शराब की लत छुड़ाने के लिए देशी चूर्ण Publish Date : 20/09/2024
शराब की लत छुड़ाने के लिए देशी चूर्ण
डॉ0 सुशील शर्मा एवं मुकेश शर्मा
यह अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शराब की लत से छुटकारा पाना आसान नहीं होता है यदि सही उपाय और दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो यह असंभव भी नही होता है। हम देखते हैं कि अक्सर हमारे आसपास के लोग कई तरह के नशा मुक्ति केंद्रों और नशे की लत को छुड़ाने वाली दवाओं का सहारा भी लेते हैं। इसके सम्बन में कुछ घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय भी आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। हम में से बहुत से लोगों का मानना है कि अंग्रेजी दवाओं का उपयोग करने के बावजूद उनका असर सीमित समय तक के लिए रहता है। ऐसे में हमारे एक्सपटर्् ने एक खास आयुर्वेदिक देशी चूर्ण का उपयोग बताया जो शराब की लत को छुड़ाने का एक असरदार तरीका हो सकता है। इस चूर्ण 30 दिनों तक नियमित रूप से सेवन करने से आपको इसके आश्चर्यजनक परिणाम मिल सकते हैं।
यह चूर्ण पूरी तरह से प्राकृतिक और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के माध्यम से तैयार किया जाता है। इसमें शामिल होने वाली अश्वगंधा एक प्रभावशाली औषधि है, जो शरीर और मस्तिष्क को शांति प्रदान करती है। यह तनाव और मानसिक अशांति को कम करके शराब की तलब को भी कम कर सकता है।
इसके साथ ही शंखपुष्पी मस्तिष्क की शांति और ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। यह भी शराब की लत से छुटकारा पाने में बेहद सहायक सिद्व होता है, क्योंकि यह मन को शांत रखता है और शराब की आदत को नियंत्रित करने में मदद करता है।
गिलोय हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ शराब के हानिकारक प्रभावों को कम करने में भी मदद करता है। यह शरीर को डिटॉक्स करता है और नशे की तलब को भी कम करता है। भृंगराज नामक जड़ी-बूटी शरीर के टॉक्सिन्स को निकालने में सहायक होती है, जो शराब के कारण शरीर में जमा हो जाते हैं। यह शरीर को साफ करके शराब की लत छुड़ाने में मदद करता है।
हमारे आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ0 सुशील शर्मा का कहना है कि यदि इस चूर्ण को सही तरीके और नियमित रूप से उपयोग किया जाए तो इसकी मदद से मात्र 30 दिनों में ही शराब की लत से छुटकारा पाया जा सकता है। इस चूर्ण को सेवन करने का तरीका सुबह और शाम खाना खाने के बाद 1 चम्मच चूर्ण को शहद या गर्म पानी के साथ लें और यदि संभव हो, तो इसे खाली पेट सुबह के समय ेसवन करना अधिक प्रभावी सिद्व हो सकता है। इस चूर्ण को 30 दिनों तक लगातार सेवन करने से शरीर धीरे-धीरे शराब की तलब से मुक्त होने लगता है।
डॉ0 शर्मा बताते हैं कि यह चूर्ण न केवल शराब की लत को कम करता है, बल्कि इसका उपयोग करने से व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक स्थिति में भी अच्छा सुधार होता है। इस चूर्ण का 30 दिनों के नियमित सेवन करने से रूारागी की शराब की तलब पूरी तरह से समाप्त हो सकती है और शरीर धीरे-धीरे स्वस्थ स्थिति में लौट आता है।
लेखकः डॉ0 सुशील शर्मा, पिछले तीस वर्षों से मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में प्रेक्टिस कर रहे हैं।