
भारत में कोरोना की स्थिति Publish Date : 04/06/2025
भारत में कोरोना की स्थिति
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
देश में अभी तक सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए, हालांकि बूस्टर डोज की आवश्यकता से अभी विशेषज्ञों ने इनकार किया है।
कोरोना के मामले एक हजार के पार पहुंचे भारत में कोरोना एक बार फिर से कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार के आंकड़े को पार कर गई है।
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को देश में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1011 हो गई है।
- इनमें से 752 नए मामले हाल ही में सामने आए हैं। सबसे अधिक केरल में 430 सक्रिय मरीज हैं।
महाराष्ट्र दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान परः कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में 209 सक्रिय मरीज हैं। जबकि दिल्ली में 104 कोरोना मरीज हैं। इसके बाद गुजरात में 87 और कर्नाटक में 47 मरीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सोमवार को बिहार में भी कोरोना के दो मरीज मिले हैं।
ठाणे में युवक की मौतः कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही इसके चलते मौतों की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ठाणे में 21 साल के एक युवक की कोरोना से मौत हो गई। ठाणे नगर निगम ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज कल्या अस्पताल में इलाज करा रहे 21 साल के मरीज की मौत हो गई। मुंबई के 21 वर्षीय युवक को 22 मई को ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज कल्या अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बीते शनिवार को एक समीक्षा बैठक की थी।
चिंता की बात नहीं, संक्रमण मामूलीः आईसीएमआर
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने सेमवार को कहा कि संक्रमण की प्रवृति अभी की कोई बात नहीं है। पश्चिम और दक्षिण में नमूनों की जीनोम अनुक्रमण से पता चला कि नए स्वरूप गंभीर नहीं हैं। ये आमीक्रॉन के उप-स्वरूप है। एलएफ, 7, एक्सएफजी, जेरन. 1 और एनबी.1.8.1 नए स्वरूप है। पहले तीन स्वरूप के मामले ज्यादा है। बूस्टर डोज पर उन्होंने कहा कि अभी टीकाकरण की आवश्यकता नहीं है।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।