हार्ट अटैक आने से पहले के संकेत Publish Date : 23/12/2024
हार्ट अटैक आने से पहले के संकेत
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
हार्ट अटैक आने से करीब 10 दिन पहले ही हमारा शरीर विभिन्न प्रकार के संकेत देने लगता है। तो आइए, जानते हैं इसके बारे में विस्तार से डॉ0 दिव्यांशु सेंगर से-
आजकल का गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण लोग विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों का शिकार दिन प्रतिदिन हो रहे हैं। इन्हीं बीमारियों में से एक है हार्ट अटैक। पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। जहां पहले हार्ट अटैक के मामले अधिकतर बुजुर्गों में ही देखने को मिलते थे। वहीं, आजकल युवा वर्ग भी इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवां रहे हैं।
आपको बता दें कि हार्ट अटैक तब आता है, जब हृदय में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है या अवरुद्ध हो जाता है। आमतौर पर, यह रुकावट हृदय धमनियों में फैट या कोलेस्ट्रॉल के जमाव के कारण होती है। इससे हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है और व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। हार्ट अटैक आने से पहले हमारा शरीर कुछ चेतावनी संकेत देता है।
यदि समय रहते इन संकेतों की पहचान कर ली जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। आइए, जानते हैं हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में दिखने वाले लक्षण कौन से होते हैं?
सीने में दर्द या भारीपन
हार्ट अटैक आने से कुछ दिनों पहले मरीज को सीने में दर्द, भारीपन या जकड़न जैसा महसूस हो सकता है। यह दर्द आमतौर पर सीने में बाईं ओर महसूस होता है। कई बार यह दर्द हाथों, कंधे, जबड़े या पीठ तक भी फैल सकता है। अगर आपको इस तरह के संकेत नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
अत्यधिक थकान और कमजोरी
हार्ट अटैक आने से पहले व्यक्ति को काफी ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। अगर बिना ज्यादा काम किए बिना भी आप खुद को हर वक्त थका हुआ महसूस करते हैं, तो इसे इग्नोर न करें। ऐसी स्थिति में आपको अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए।
काफी ज्यादा पसीना आना
अगर आपको बिना किसी शारीरिक श्रम के भी बहुत ज्यादा पसीना आ रहा है, तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। इसके अलावा, रात को सोते समय ठंडा पसीना आना भी एक चेतावनी संकेत हो सकता है। अगर आपको इस तरह के संकेत नजर आ रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर की मदद लें।
सांस लेने में कठिनाई होना
हार्ट अटैक आने से पहले व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो सकती है। अगर हल्के-फुल्के काम करने पर आपकी काफी ज्यादा सांस फूलती है, तो इसे इग्नोर करने से बचें। अगर आपको इस तरह के संकेत नजर आ रहे हैं, तो एक बार डॉक्टर से मिलकर चेकअप जरूर करवा लें।
बार-बार चक्कर आना
बार-बार चक्कर आना या सिरदर्द होना भी हार्ट अटैक आने से पहले के संकेत हो सकते हैं। अक्सर लोग इसे सामान्य समझने की गलती करते हैं। लेकिन अगर आपको बार-बार इस तरह की परेशानी हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच करवाएं।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।