पेट में कैंसर के आरम्भिक लक्षण Publish Date : 22/12/2024
पेट में कैंसर के आरम्भिक लक्षण
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
पेट में कैंसर हो जाने पर कुछ लक्षण सुबह दिखाई दे सकते हैं। इन लक्षणों की अनदेखी करने की बजाय आपको तुरंत ही डॉक्टर से सम्पर्क करें। आपका जीवन बच सकता है।
कैंसर की बीमारी कितनी गम्भीर और जानलेवा हो सकती है, यह सभी जानते हैं। लेकिन, एक सच यह भी है कि दूसरी ओर प्रत्येक वर्ष कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खाने-पीने से जुड़ी खराब आदतों के चलते लोगों में कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है और इस बीमारी के परिणाम गम्भीर भी हो सकते हैं। कैंसर की बीमारी शरीर के किसी भी भाग में हो सकती है। स्किन से लेकर लिवर और गले से लेकर किडनी आदि किसी में भी कैंसर की समस्या हो सकती है।
इसी प्रकार पेट में कैंसर के मामले भी अब तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रत्येक वर्ष स्टमक कैंसर के नए-नए केस सामने आते रहते हैं। पेट में होने वाला कैंसर, एक गम्भीर प्रकार का कैंसर होता है और अधिकांश केसेज में लोगों को स्टमक कैंसर का पता बहुत देर से या उसकी लास्ट स्टेज पर ही पता चलता है, जिससे मरीज के लिए स्थिति अधिक गम्भीर हो सकती है।
दरअसल, पेट के कैंसर के लक्षण इसकी शुरूआती स्टेज पर स्पष्ट रूप से दिखायी नहीं देते और इसी कारण ऐसे में मरीजों को कैंसर का पता बहुत देर से चलता है। इसीलिए, पेट के कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद कर पाना डॉक्टरों के लिए भी मुश्किल हो सकता है। इसीलिए, मरीजों को खुद अपने स्वास्थ्यगत आने वाले बदलावों पर ध्यान देने और पेट के कैंसर के लक्षणों की पहचान करनी होगी।
आज के अपने इस लेख में हम पेट के कैंसर के ऐसे ही कुछ लक्षणों के सम्बन्ध में जानकारी देने जा रहे हैं जैसे कि पेट में कैंसर के कुछ लक्षण आपको प्रातः काल में दिखायी देते हैं। बाथरूम में जाने पर आपको यह लक्षण दिखायी दे सकते हैं। वहीं, रोजाना आपको कुछ अन्य लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। ऐसे में आइए, जानते हैं पेट में कैंसर कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में।
पेट के कैंसर के शुरूआती लक्षण क्या हैं?
- कैंसर के शुरुआती लक्षणों में इनडाइजेशन की शिकायत होने की समस्या सबसे प्रमुख है।
- पेट में गैस बनना या ब्लोटिंग स्टमक कैंसर का एक लक्षण भी हो सकता है।
- आपके वजन का तेजी से कम होना।
- भूख न लगना।
- सुबह के समय पेट में तेज दर्द होना।
- मल के साथ खून आना आदि।
पेट का कैंसर पेट में बनने वाले ट्यूमर के साथ आरम्भ होता है। यह ट्यूमर तेजी से शरीर के अन्य हिस्सों तक भी फैलता है। इसीलिए, पेट के ट्यूमर का उपचार समय के रहते ही शुरू कर देना चाहिए। स्टमक कैंसर के लक्षण गम्भीर होने और ट्यूमर बढ़ने से कैंसर जानलेवा भी बन सकता है। इसीलिए, इन लक्षणों को समय पर पहचानें और अपना उपचार शुरू कराएं।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।