किडनी के डैमेज होने पर दिखाई देने सामान्य वाले लक्षण Publish Date : 05/11/2024
किडनी के डैमेज होने पर दिखाई देने सामान्य वाले लक्षण
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
खराब किडनी के लक्षण (Symptoms Of Damaged Kidney)
पेशाब के माध्यम से किडनी की सेहत के कई संकेत मिलते हैं। किडनी का मुख्य काम शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों और अतिरिक्त तरल को शरीर से बाहर निकालना होता है। यदि किडनी में कोई समस्या होती है, तो यह हमारे पेशाब में बदलाव के रूप में दिखाई दे सकते है। विशेषज्ञ कहते हैं कि किडनी के खराब होने के शुरुआती संकेत पेशाब में देखे जा सकते हैं, खासकर रात में बार-बार पेशाब आने के दौरान। यदि समय पर ध्यान न दिया जाए, तो यह समस्या गंभीर हो सकती है। प्रस्तुत लेख में कुछ सामान्य लक्षण दिए गए हैं, जो किडनी की परेशानी का संकेत हो सकते हैं।
पेशाब में झाग या फेन (Foamy Urine)
यदि रात में पेशाब में झाग नजर आता है, तो यह पेशाब के साथ प्रोटीन के रिसाव का संकेत हो सकता है। स्वस्थ किडनी प्रोटीन को फिल्टर कर वापस शरीर में ही बनाए रखती है, लेकिन क्षतिग्रस्त किडनी ऐसा करने में असमर्थ होती है। इसलिए आपको इस लक्षण को पहचानना चाहिए।
पेशाब के रंग का बदलना (Change In Urine Color)
सामान्यतः पेशाब का रंग हल्का पीला होता है, लेकिन किडनी की समस्या होने पर यह गहरा पीला, नारंगी, भूरा या गुलाबी रंग का भी हो सकता है। इसका कारण रक्त का रिसाव या टॉक्सिन्स का अधिक मात्रा में निकलना हो सकता है। इसलिए अपने पेशाब के रंग पर जरूर ध्यान दें।
पेशाब की मात्रा में बदलाव (Change In Urine Quantity)
रात में बार-बार पेशाब आने या पेशाब की मात्रा में कमी होना भी किडनी समस्या का संकेत हो सकता है। किडनी की क्षमता प्रभावित होने पर यूरिनेशन पैटर्न बदल सकता है। इसलिए अगर आपकी पेशाब की मात्रा में बदलाव हो तो उसके ऊपर ध्यान अवश्य ही दें और तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
पेशाब में जलन या दर्द (Burning Senation in Urine)
पेशाब के दौरान जलन या दर्द महसूस होना भी किडनी संक्रमण या अन्य समस्याओं का लक्षण हो सकता है। यह संकेत है कि किडनी फिल्टरिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है। अगर आपको यह लक्षण महसूस हो रहा है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
पेशाब से दुर्गंध आना (Smelly Urine)
पेशाब में अधिक दुर्गंध आना भी किडनी में संक्रमण का संकेत हो सकता है। किडनी की समस्या होने पर टॉक्सिन्स सही से बाहर नहीं निकल पाते और इनके कारण पेशाब में दुर्गंध हो सकती है। अधिकतर लोग इस लक्षण को इग्नोर कर देते हैं, जबकि उन्हें ऐसा कदापि नहीं करना चाहिए।
यदि उपरोक्त लक्षणों में से कोई भी लक्षण लंबे समय तक बना रहता है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें। शुरुआती स्तर पर किडनी की समस्याओं का इलाज संभव है, इसलिए सामने आने वाले लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर उपचार कराएं।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।