
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कृषि विश्वविद्यालय में सामूहिक योग का भव्य आयोजन Publish Date : 21/06/2025
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कृषि विश्वविद्यालय में सामूहिक योग का भव्य आयोजन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में आज सामुहिक योग एवं सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षिका डॉ0 सीमा ठाकुर, डॉ0 वामाक्षी वर्मा एवं श्री पुष्पेंद्र कुमार त्यागी द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न योग मुद्राओ का सजीव प्रदर्शन किया एवं सभी साधको को योग की विभिन्न मुद्राओं से प्राप्त होने वाले लाभ के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारियां भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 के0 के0 सिंह ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि योग का आयेजन करना केवल एक कार्यक्रम मात्र ही नही होना चहिये अपितु योग को हमें अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, ताकि हम अपने तन और मन को स्वस्थ रख सके। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ0 डी0 के0 सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रो में नई ऊर्जा का संचार होता है।
कुलसचिव डॉ0 रामजी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की इस विरासत की आगे बढ़ाने में हमे सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 विपिन कुमार ने किया। आज के इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया।
इसके अतिरिक्त विश्विद्यालय के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों पर भी किसानों के साथ सामुहिक योग कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमे लगभग पांच हजार लोगों ने एक साथ योग किया, जिससे अधिकतम लोग इससे लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम में विश्विद्यालय के समस्त अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।