
कृषि विश्वविद्यालय में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन Publish Date : 16/05/2025
कृषि विश्वविद्यालय में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज ‘माय एनिमल’ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन किया गया।
केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के. के. सिंह के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। इस अवसर पर ‘माय एनिमल’ कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट संदीप दत्ता ने संबोधित करते हुए कहा भारत में ‘माय एनिमल’ कंपनी के द्वारा विभिन्न पशुओं जैसे कुत्तों, ऊंट और घोडो के सहित अन्य जानवरों के लिए स्वास्थ्यवर्धक तथा गुणकारी प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं, जिससे भारत के पशुपालक लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर ‘माय एनिमल’ कंपनी जूनियर वाइस प्रेसिडेंट आदित्य पांडे ने संबोधित करते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय स्तर पर कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने विभिन्न उत्पादों को बनाकर मार्केटिंग कर रही हैं, लेकिन पशु पालन क्षेत्र को बढ़ावा देने की पहल करनं वाली पहली कंपनी ‘माय एनिमल’ ही है, जो पशु पालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी का प्रयास है कि गुणवत्ता युक्त उत्पादों से हर गांव के पशुपालक परिचित हो और वह पशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पशुपालन का एक अच्छा व्यवसाय कर सकें। इसके लिए कंपनी पेरावेट तथा वेटरनरी डॉक्टर के सहयोग से भारत के ग्रामीण अंचलों तक पहुंच कर पशुपालकों का सहयोग कर रही है। विस्तार के इसी कार्यक्रम को रफ्तार देने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का आज इंटरव्यू लिया जा रहा है और चयनित छात्रों को कंपनी में प्लेसमेंट दिया जाएगा।
इस अवसर पर कुल 38 छात्र-छात्राओं ने कंपनी के इस प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया और इनमें से कंपनी ने 15 छात्रों का चयन किया। कंपनी चयनित छात्रों को केवल देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी कार्य करने का अवसर देगी, क्योंकि यह कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार बढ़ती जा रही है।
कार्यक्रम में निदेशक ट्रेंनिंग आफ प्लेसमेंट, प्रोफेसर आर. एस. सेंगर ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर के. के. सिंह के मार्गदर्शन में कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों का प्लेसमेंट शत प्रतिशत हो सके, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ0 सेंगर ने कहा कि आने वाले दिनों में कृषि विश्वविद्यालय में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्र रोजगार प्राप्त कर सके। कार्यक्रम का संचालन जॉइंट डायरेक्टर प्रोफेसर सत्य प्रकाश द्वारा किया गया।