
कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में हिरोस कार्यशाला सह-कृषि विज्ञान केन्द्र विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ Publish Date : 07/05/2025
कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में हिरोस कार्यशाला सह-कृषि विज्ञान केन्द्र विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
आज दिनांक 07.05.2025 को प्रसार निदेशालय, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, करनाल (हरियाणा) के संयुक्त तत्वाधान में हिरोस कार्यशाला सह कृषि विज्ञान केन्द्र विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय कुलपति डा0 के0 के0 सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में कुलपति जी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने की फसल की सिंचाई में इस्तेमाल होने वाले पानी की गुणवत्ता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आहवान किया कि स्वास्थ्य की अवधारणा में पर्यावरण, जल एवं मृदा स्वास्थ्य विशेष महत्व रखते है। अतः हमें गुणवत्तायुक्त उत्पाद के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले उर्वरक एवं रसायनों का प्रयोग करना चाहिए।
डा0 आर0 के0 यादव, निदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, करनाल (हरियाणा) ने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति को धन्यवाद देते हुए अवगत कराया कि विश्वविद्यालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, करनाल (हरियाणा) के मध्य 29 अगस्त, 2023 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। उक्त के क्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों को परियोजना के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
डा0 डी0 एस0 बुन्देला, परियोजना समन्वयक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, करनाल (हरियाणा) ने परियोजना के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के 04 जनपदों सहारनपुर, शामली, बागपत एवं मुजफ्फरनगर के कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से कृषकों के प्रक्षेत्र पर प्रदर्शनों आयोजन कराया जा रहा हैं।
परियोजना में शामिल अन्तर्राष्ट्रीय सहभागी के रूप में नीदरलैण्ड से आए इंजी0 सैम ने इरी वॉच द्वारा विकसित एप के बारे में विस्तृत जानकारी प्ररन की।
इस अवसर पर डा0 सतेन्द्र कुमार, डा0 अवतार सिंह, डा0 एन0 रविशंकर तथा अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
निदेशक प्रसार डा0 पी0 के0 सिंह ने समस्त अतिथि गणों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं मुख्यालय के 50 वैज्ञानिक प्रतिभाग कर रहे है।
इस अवसर पर प्रसार निदेशालय के डा0 पी0 के0 सिंह, डा0 एस0 के0 लोधी, डा0 एस0 के0 त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा0 हरिओम कटियार ने किया।