सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया-      Publish Date : 02/12/2024

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया-

रक्तदान एक जीवनदायिनी कार्य है, और इस प्रकार के आयोजन समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। कृषि विश्वविद्यालय द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो HDFC Bank और प्यारेलाल शर्मा मेमोरियल हॉस्पिटल के सौजन्य से संपन्न हुआ। इस रक्तदान शिविर का उदघाट्न विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ रामजी सिंह जी के द्वारा किया गया एवं उन्होंने ने बताया  कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी को दूर करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी०के० सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं छात्र एवं छात्राओं को इस महत्वपूर्ण कार्य को करने हेतु आशीर्वाद दिया।

                                          

डॉ आर०एस० सेंगर ने बताया की इस शिविर के आयोजन से न केवल रक्तदान के महत्व को समझाया गया, बल्कि छात्रों में समाज सेवा के प्रति भी जागरूकता बढ़ी। इस रक्तदान शिविर का आयोजन का डॉ. नीलेश कपूर, डॉ अमित वर्मा, डॉ दिव्यांशु सेंगर, प्राड्युमन तथा HDFC बैंक के ब्रांच मैनेजर वरुण गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। रक्तदान शिवर के संयोजक डॉ नीलेश कपूर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा सभी छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

                                              

 इस शिविर में विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों ने बड़े उत्साह और जिम्मेदारी के साथ रक्तदान किया। इस शिविर में 50 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने रक्तदान किया जिनमें मानस, सचिन, सवेरा, आदिल, खुशबू, अंशिका, मेराज, यथार्थ, यशवर्धन, ब्रजमोहिनी और वरुण सहित अन्य छात्र एवं छात्राएं भी शामिल रहे। इन छात्रों ने अपने समाजिक दायित्व को समझते हुए रक्तदान किया, जिससे अन्य जरूरतमंदों की मदद हो सके ।

                                                  

इस रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ. नीलेश कपूर, डॉ अमित वर्मा, डॉ दिव्यांशु सेंगर, प्राड्युमन तथा HDFC बैंक के ब्रांच मैनेजर वरुण गुप्ता के द्वारा किया गया।