गूगल की विंटर इंटर्नशिप-2025      Publish Date : 17/11/2024

गूगल की विंटर इंटर्नशिप-2025

प्रोफेसर आर. एस. सेंगर

गूगल की ओर से छात्रों के लिए हार्डवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप-2025 की पेशकश की जा रही है। यह इंटर्नशिप जनवरी, 2025 से शुरू होगी, जिसकी अवधि 22 से 24 सप्ताह निर्धारित की गई है। इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या सम्बन्धित तकनीकी क्षेत्र में स्नातक, स्नाकोत्तर या ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र इसमें अवेदन करने के पात्र हैं।

आवेदकों के पास SoC/ASIC डिजाईन अथवा भौतिक डिजाइन में से किसी एक क्षेत्र का कौशल और वेरिलॉग/एचडीएल या सिस्टम वेरिलॉग कोडिंग का अनुभव होना आवश्यक है।

साथ ही पर्ल, टीसीएल या पायथन जैसी स्क्रिप्टिंग भाषा की जानकारी भी होना जरूरी है। इंटर्नशिप के दौरान पेशेवरों के साथ मिलकर परफार्मेंस ऑप्टिमाइज्ड चिप्स विकसित करने और सिलिकॉन कार्यान्वयन जैसे कार्य करने होंगे। इंटर्नशिप करने के इच्छुक छात्र/उम्मीद्वार इसके अधिकारिक लिंक tinyurl.com/yckjznr7 पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल   कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।