हार्टफुलनेस सेन्टर ने छात्रों को कराया मेडिटेशन Publish Date : 25/10/2024
हार्टफुलनेस सेन्टर ने छात्रों को कराया मेडिटेशन
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षारम्भ कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के हार्टफुलनेस सेन्टर, शस्त्री नगर के द्वारा छात्रों के समग्र विकास हेतु छात्रों को मेडिटेशन प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत रिलेक्शेसन, मेडिटेशन, स्वच्छता, प्रार्थना, आत्मा, शरीर और मस्तिष्क आदि के सम्बन्ध में सत्र 2024-25 के नव प्रवेशित स्नातक के छात्र को विस्तार से विधिपूर्वक समझाया गया।
हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेन्टर, शास्त्री नगर, मेरठ के एस0 के0 शुक्ला, प्रदीप शर्मा, सुशील कुमार, ममता यादव, सौम्या शुक्ला और अजय अग्रवाल आदि लोगों ने हार्टफुलनेस मेडिटेशन के सम्बन्ध में चरणबद्व तरीके से पूरी जानकारी प्रदान की और इसके साथ ही त्रि-दिवसीय मेडिटेशन एवं रिलेक्सेशन प्रोग्राम में छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया।
छात्रों के द्वारा इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की गई और उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम उनके आन्तरिक विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 एल0 बी0 सिंह, विभागाध्यक्ष, कृषि प्रसार शिक्षा के द्वारा इस पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।