
फेसलिफ्ट सर्जरीः चेहरे पर निखार के लिए Publish Date : 17/04/2025
फेसलिफ्ट सर्जरीः चेहरे पर निखार के लिए
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
‘‘फेसलिफ्ट सर्जरी के माध्यम से उम्र बढ़ने के कारण चेहरे पर आए विकारों को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।’
फेसलिफ्ट सर्जरी आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से अधिक सुंदर एवं युवा दिखाने के लिए चेहरे के ढीले-ढाले फेशियल टिश्यूज में कसावट लाने का कार्य करती है। अक्सर यह कहा जाता है कि फेसलिफ्ट समय को पीछे करने जैसा होता है, जिससे व्यक्ति को अपने से कम उम्र का दिखने में लगता है। इस प्रक्रिया में अतिरिक्त ढीली त्वचा को हटाकर, झुर्रियों को काफी हद तक कम कर तथा गहरे फेशियल टिश्यूज में कसावट लाकर फेसलिफ्ट सर्जरी न केवल मरीज को युवा, बल्कि ‘‘बेहतर’’ दिखने में भी मदद कर सकती है।
उम्र के साथ होता है बदलाव
उम्र बढ़ने के साथ हमारी त्वचा का लचीलापन कम हो जाता है और चेहरे के टिश्यूज की मात्रा भी घट जाती है। इसके परिणामस्वरूप चेहरे के नीचे का हिस्सा लटक जाता है और उसमें झुर्रियां नजर आनें लगती हैं और गले की त्वचा भी ढीली पड़ जाती है। हालांकि यह बढ़ती उम्र से जुड़ी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन जो मरीज उम्र बढ़ने के साथ इन लक्षणों को लेकर चिंतित हैं, उन्हें फेसलिफ्ट के तौर पर एक अच्छा समाधान मिल सकता है।
फेसलिफ्ट चेहरे तथा गले की त्वचा के ढीलेपन को कम कर सकता है, जिससे यह हिस्से कसे हुए और तरोताजा दिखते हैं। आपकी हड्डी की संरचना, आनुवांशिकता और त्वचा की बनावट यह निर्धारित करती है कि फेसलिफ्ट कितने वर्षों तक उम्र कम कर सकता है और कुछ हद तक यह बात भी तय हो जाती है कि यह कितने समय तक चलेगा। यह सर्जरी आमतौर पर लोकल एनेस्थीसिया देकर की जाती है।
फेसलिफ्ट की प्रक्रिया
यह सर्जरी एक समय में चेहरे के एक तरफ की जाती है, जिसमें कानों के सामने या आशिक तौर पर उसके अंदर और साथ ही साथ कानों के पीछे हेयरलाइन में चीरा लगाकर की जाती है। चीरा इस तरह से लगाया जाता है ताकि यथासंभव घाव का निशान नजर नहीं आए। जरूरत पड़ने पर ढीली मांसपेशियों में कसावट लाने का काम भी किया जाता है। इसके बाद त्वचा को ढक दिया जाता है और अतिरिक्त त्वचा हटा दी जाती है। अधिकांश घाव के निशान हेयरलाइन या सामान्य धारियों के अंदर और कानों के चारों ओर छिप जाते हैं।
ऐसे मरीज जिनमें अतिरिक्त त्वचा की मात्रा अधिक नहीं होती है वे एंडोस्कोपिक फेसलिफ्ट के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। फेसलिफ्ट सर्जरी के बाद ड्रेसिंग को अगले दिन हटाया जा सकता है और आप त्वचा पर अस्थायी मलीनता तथा चेहरे और गर्दन में कुछ जकड़न या सुन्नता का अनुभव कर सकते हैं। हीलिंग धीरे-धीरे होती है, इसलिए वांछित परिणाम के लिए कुछ महीनों तक इंतजार करना पड़ता है।
चूंकि आपकी त्वचा कुछ महीनों के लिए थोड़ी संवेदनशील रहेगी, इसलिए सूर्य की सीधी रोशनी से इसे बचाएं। आप सर्जरी के कुछ समय बाद सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नवीनतम तकनीक
फेसलिफ्ट सर्जरी की नवीनतम तकनीक में सर्जरी के समय ही चेहरे पर वसा प्रत्यारोपण प्रक्रिया भी की जाती है। चेहरे पर वसा के वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए वसा का इंजेक्शन काफी प्रभावी विधि है। वसा फिलर का काम करती है। अच्छे परिणाम के लिए फेसलिफ्ट सर्जरी के बाद चेहरे पर लेजर स्किन रिजूवनेशन भी किया जा सकता है।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।