
अल्जाइमर का खतरा कम करती है मोटापे और डायबिटीज की दवाईयाँ Publish Date : 06/03/2025
अल्जाइमर का खतरा कम करती है मोटापे और डायबिटीज की दवाईयाँ
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
हाल ही में किए गए एक शोध से ज्ञात हुआ है कि मोटापे और डायबिटीज में दी जाने वाली ओजेंपिक और मौन्जारो के जैसी दवाओं के व्यापक स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। यह दवाईयाँ अल्जाइमर के खतरे को कम करने में भी सहायक सिद्व हो सकती हैं। पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में न्यूरो साइंटिस्ट और मेटाबॉलिक फिजियोलॉजी की अध्यक्ष कैरोलिना सिक्का ने कहा है कि मुझे लगता है कि यह अध्ययन निश्चित रूप से आशाजनक है। शोध के माध्यम से यह पता चला है कि किस प्रकार से मधुमेह और मोटापे को नियंत्रित करने वाली दवाई अल्जाइमर रोग के विभिन्न लक्षणों में सुधार कर सकती हैं और उनमें सुधार देखा भी गया है।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।