जब बच्चे का समय के साथ नहीं बढ़े वजन Publish Date : 15/01/2025
जब बच्चे का समय के साथ नहीं बढ़े वजन
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
यदि समय के अनुसार आपके बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा है तो आपको इस पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है और अगर ऐसा है तो इसे नजरअंदाज कभी नहीं करना चाहिए, अन्यथा यह कोई गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकता है। बच्चों का वजन और लंबाई उम्र के हिसाब से न बढ़ाना एक सामान्य समस्या हो सकती है, लेकिन यदि यह लगातार बनी हुई है तो इसके पीछे पोषण की कमी और किसी चिकित्सकीय समस्या या अन्य कारण भी हो सकते हैं। अतः समय रहते इनकी पहचान और उपाचार करना जरूरी है।
जब छोटे बच्चे दूध से भोजन पर आते हैं तो कई बार उनको कब्ज की परेशानी हो जाती है। इसके कारण बच्चों के शरीर पर भोजन असर नहीं करता और उनके शरीर में आयरन और कैल्शियम की कमी होने लगती है। यह दोनों तत्व ही बढ़ती उम्र के लिए मल्टी विटामिन होते है जो बच्चों का वजन और लंबाई बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।
ऐसे बच्चों को कई बार बच्चों को उचित आहार नहीं मिल पाता जिसके कारण, इन तत्वों की कमी हो जाती है। कुछ बच्चों में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण भी ऐसा हो सकता है इसलिए इनकी जांच कर लेनी चाहिए।
परन्तु अगर आपके बच्चे का वजन अचानक से कम हो रहा है तो यह हाइपोथाइरॉएडिज्म के कारण हो सकता है। यह तब होता है जब अचानक थायराइड ग्रंथि सक्रिय हो जाती है और अत्यधिक हार्माेन का उत्पादन करती है। इससे बच्चे का मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है जिससे बच्चा पतला हो सकता है।
इसके चलते बच्चों को अत्यधिक भूख लगती है लेकिन उनके वजन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। सामान्य तौर पर यह पोषण की कमी से होता है इसके लिए बच्चों को उचित पोषण मिलना बहुत जरूरी होता है। बच्चे की नियमित जांच करते रहे और समस्या की अनदेखी न करें। ऐसे में बच्चों को पोषण युक्त संतुलित आहार देना सुनिश्चित करें।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।