पेशाब में झाग आना किन बीमारियों की और करता है इशारा Publish Date : 11/01/2025
पेशाब में झाग आना किन बीमारियों की और करता है इशारा
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
Causes of Foamy urine:
पेशाब में झाग आने के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं, जिन पर ध्यान देकर आप किसी गंभीर स्थिति से बच सकते हैं। ऐसे में हमारे डॉक्टर डॉ0 दिव्यांशु सेंगर आपको बता रहें हैं कि पेशाब में किन कारणों से झाग आता है?
The main cause of foamy urine :
क्या आपने कभी अपने पेशाब में झाग देखा है? यदि हां, तो ऐसे में आपको एक बार अपनी जांच जरूर करा लेनी चाहिए। हालांकि, कभी-कभी, पेशाब करते समय झाग आना एक सामान्य बात है, क्योंकि पेशाब की गति और अन्य कारक इसे प्रभावित कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको लगातार झागदार पेशाब आ रहा है, तो ऐसे में आपको एक बार अपनी जांच अवश्य करा लेनी चाहिए। ऐसे संकेत कई बार गंभीर भी हो सकते हैं, जो आगे चलकर आपको किसी मुसीबत में भी डाल सकते हैं।
आज के अपने इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके कारण पेशाब में झाग आ सकते हैं। तो आइए डॉ0 सेंगर से जानते हैं पेशाब में झाग आने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं?
डिहाइड्रेशन के कारण भी हो सकता है-
पेशाब में झाग आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें डिहाइड्रेशन की परेशानी होना काफी कॉमन बा होती है। शरीर में पानी की कमी के कारण पेशाब का रंग पीला नजर आने लगता है। इसके साथ-साथ शरीर में पानी में कमी के चलते पेशाब में मौजूद प्रोटीन सही प्रकार से डाइल्यूट नहीं हो पाता है, जिसके कारण यूरिन में झाग जैसा नजर आ सकता है।
किडनी की समस्या भी हो सकती है
यदि आपकी किडनी में किसी प्रकार की कोई समस्या हो जाए, तो इस स्थिति में भी आपके पेशाब में झाग बन सकता है। दरअसल, किडनी में खराबी के कारण पेशाब में झाग आने लगता है, तो यह प्रोटीन्यूरिया की और इशारा करता है। ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
डायबिटीज के कारण भी पेशाब में आ सकता है झाग
पेशाब में झाग आने के पीछे डायबिटीज की परेशानी भी हो सकती है। दरअसल, जब हमारे शरीर में शुगर की मात्रा काफी अधिक बढ़ जाती है, तो यह पेशाब के माध्यम से शरीर से बाहर निकलने लगता है। ऐसी स्थिति में भी आपके पेशाब में झाग नजर आ सकता है।
नेफ्रोटिक सिंड्रोम के कारण भी आ सकता है पेशाब में झाग
यह एक ऐसी स्थिति है, जिसके चलते शरीर का कोई भी अंग प्रभावित हो सकता है। इससे आपकी किडनी भी प्रभावित हो सकती है, जिसके कारण आपके पेशाब में झाग नजर आ सकता है। अतः इस प्रकार के संकेतों को आपको इग्नोर नही करना चाहिए और अविलम्ब अपने डॉक्टर की सलाह लें जिससे कि आपका इलाज समय पर ही शुरू किया जा सके।
प्रोटीन की मात्रा का अधिक होना
पेशाब में काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन होने के कारण भी आपके पेशाब में झाग नजर आ सकता है। दरअसल, जब आपके पेशाब में प्रोटीन की मात्र काफी अधिक होती है, तो यह हवा के साथ प्रतिक्रिया करता है और ऐसे में पेशाब में झाग उत्पन्न होने लगता है। इस स्थिति में आपको डॉक्टर की तुरंत सलाह लेने की आवश्यकता होती है।
झागदार पेशाब के लक्षण -
पेशाब करते समय झाग बनने की पहचान टॉयलेट बाउल या पेशाब के कंटेनर में अत्यधिक बुलबुले या झाग की मौजूदगी से की जा सकती है। यह बुलबुले लंबे समय तक बने रह सकते हैं। ऐसे संकेतों को इग्नोर न करें और तुरंत अपनी जांच कराएं। आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ अन्य लक्षणों के बारे में विस्तार से-
1. भूख न लगना।
2. मतली और उल्टी होना।
3. हाथों, पैरों और चेहरे में सूजन आना।
4. बार-बार पेशाब आना।
5. पेशाब का रेग गहरा होना।
6. सामान्य कमजोरी का अनुभव करना, इत्यादि।
उपरोक्त दिए गए लक्षणें को नोट करने के बाद आपको जल्द से जल्द अपने चिकित्सक से सम्पर्क करनपा चाहिए जिससे कि समय रहते ही आपका उपचारा किया जा सकें और आप किसी बड़ी समस्या से बचे रह सकें।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।