मोटापा साथ लेकर आता है कई बीमारियाँ Publish Date : 18/12/2024
मोटापा साथ लेकर आता है कई बीमारियाँ
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
अगर आप मोटापे के शिकार है, जो शीघ्र ही इसे कम करने के उपाय कीजिए, क्योंकि मोटापे का अर्थ केवल बेडौल शरीर ही नही होता बल्कि यह अन्य विभिन्न प्राकर की बीमारियों को न्यौता भी देता है। वास्तव में मोटापा कभी भी अकेला नही आता है यह अपने साथ कई अन्य रोगों को भी लेकर आता है।
वजन के बढ़ने से ह्नदय रोग, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना और हाइपरटेंशन समेत कई अन्य बीमारियाँ भी हो सकती हैं। इसके साथ ही मोटापे से आप स्वयं भी कुछ अच्छा महसूस नही करते और आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो जाता है। हमारे डॉ0 दिव्यांशु सेंगर आपको बता रहे हैं मोटापे के साथ होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में।
हृदय रोग:- अनेक शोधों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि मोटापे से हृदय रोग होने का खतरा भी दोगुना हो जाता है। ऐसा वजन बढ़ने के कारण ह्नदय, शरीर के बाकी अंगों तक सही तरीके से ब्लड सप्लाई करने में असक्षम हो जाता है, जिसके कारण दिल का दौरा पड़ने की सम्भावना भी बढ़ जाती है। मोटापे के कारण हृदय की मांसपेशियों पर अधिक दबाव पड़ने पर वे फैल जाती हैं और यह स्थिति हृदय के लिए खतरनाक होती है।
जोड़ों में दर्द की समस्याः- मोटापे के चलते व्यक्ति के शरीर का भार इतना अधिक बढ़ जाता है कि वह उसके पैरों के लिए खतरा बन जाता है। मोटापे से ग्रस्त अधिकतर लोग जोड़ों के दर्द का शिकार होते हैं, जिससे उन्हें उठते और बैठते समय असहनीय दर्द का समाना करना पड़ता है।
डायबिटीजः- मोटापे से ग्रस्त व्यक्ति डायबिटीज का शिकार आसानी से हो सकता है, क्योकि जब व्यक्ति अधिक मात्रा में खाना खाता है और वह ग्लूकोज की मात्रा भी अधिक लेने लगता है तो वह मोटापे का शिकार हो जाता है। इसके कारण उस व्यक्ति में डायबिटीज की समस्या होने का खतरा भी कहीं अधिक बढ़ जाता ळें
पित्ताश्य से सम्बन्धित रोगः- मोटापे से ग्रस्त लोगों में पित्ताश्य से सम्बन्धित रोग होने का खतरा अधिक होता है। ऐसे में जो लोग हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे होते हैं, उनके पित्ताश्य में पथरी होने की आशंका सामान्य तौर से अधक होती हैं।
कैंसरः- महिलाओं में होने वाला स्तन कैंसर, पेट का कैंसर अथवा आँतों के कैंसर होने का सबसे बड़ा कारण मोटापे को ही माना जाता है। हाल ही में किए गए शोध से ज्ञात होता है कि मोटापे के कारण महिलाओं में गर्भाश्य का कैंसर भी हो सकता है।
हाईपरटेंशनः- मोटापे से ग्रस्त लोगों में हाईपरटेंशन की समस्या भी हो सकती है। उच्च रक्तचॉप होने के कारण हृदय की धमनियों पर रक्त का दबाव तेजी से बढ़ता है जिसके चलते व्यक्ति में किडनी फेल्योर और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
डिप्रेशनः- मोटापे के शिकार लोग डिप्रेशन का शिकार भी जल्द ही हो जाते हैं। ऐसे में लोगों की सोच नकारात्मक हो जाती है और इसके कारण वह कभी-कभी आत्महत्या के बारे में भी विचार करने लगते हैं।
हॉर्नियाः- हॉर्निया होने का एक प्रमुख कारण मोटापा होता है। मोटापे से ग्रस्त लोगों का डायफ्रॉम कमजोर पड़ जाता है और उसका आकार भी बढ़ जाता है, जिसके चलते व्यक्ति हॉर्निया का शिकार हो जाता है।
आँत की समस्याः- मोटापे के चलते आँत की कोशिकाओं पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इस प्रकार से मोटापा बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने अथवा एल्कोहल लेने से व्यक्ति की आँतें कमजोर हो जाती हैं तथा उसे आँतों से सम्बन्धित अनेक रोग घेर लेते हैं।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।