गुणकारी फल है नींबू Publish Date : 17/12/2024
गुणकारी फल है नींबू
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
नींबू अत्यंत गुणकारी फल है। जहां इसका सेवन हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखता है वहीं इसे घरेलू नुस्खे के रुप में काम में लाया जाता है। स्त्रियां इसे सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री के रुप में उपयोग में लाती हैं। सौन्दर्य निखार व संवर्धन में नींबू काफी लाभकारी है। नींबू का रस सिर पर लगाने से बालों में व्याप्त रूसी समाप्त हो जाती है। नींबू के रस में दोगुना पानी और साबुन मिला कर प्रतिदिन बालों पर लगाकर नहाने से बाल रेशम से मुलायम हो जाते हैं।
नींबू के रस में शहद मिलाकर दस मिनट तक चेहरे पर लगाकर धोने से चेहरा चमक उठता है, परन्तु यह लेप आंखों को बचा कर लगाना चाहिए। नींबू के रस में ग्लीसरीन मिला कर रूई के फाहे द्वारा लगाने से चेहरे की झुर्रियां समाप्त हो जाती हैं। नींबू के रस में सादा जल मिलाकर पीने से मोटापा और कब्ज दूर होता है। नींबू दो फाड़ कर त्वचा पर रगड़ कर लगाने से यह रोमकूपों को साफ करता है। इससे चेहरे के दाग, झाइयां और मुंहासे साफ होते हैं। स्नानपूर्व टखनों और घुटनों पर नींबू का रस लगाने से कालापन दूर हो गुलाबीपन आता है। नाखून रूखे होने पर उन पर नींबू लगाने से नाखून सशक्त, लंबे और स्वाभाविक चमक लिए निकलते हैं। गर्मियों में कड़ी धूप से आई गर्दन के पृष्ठ भाग की कालिमा नींबू रगेड़ने से जाती रहती है।