पेट के कैंसर के लक्षण Publish Date : 15/12/2024
पेट के कैंसर के लक्षण
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
पेट में कैंसर की अन्तिम स्टेज में दिखाई देते हैं यह लक्षण, इन लक्षणों को इग्नोर करना पड़ सकता है स्वास्थ्य के लिए भारी-
Symptoms of Stomach Cancer: पेट के कैंसर की अन्तिम स्टेज में विभिन्न प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इस प्रकार के तमाम लक्षणों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे डॉक्टर दिव्यांशु सेंगर-
पेट के कैंसर की अन्तिम स्टेज के लक्षण
आमतौर पर पेट के कैंसर को गैस्ट्रिक कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। यह दुनियाभर में सबसे अधिक होने वाले कैंसर के प्रकारों में से पांचवे स्थान पर है। यह तब होता है, जब पेट की अंदरूनी परत की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने और विभाजित होने लगती हैं। यह कैंसर पेट के किसी भी हिस्से में हो सकता है और धीरे-धीरे शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पेट के कैंसर के शुरुआती स्टेज में तो कोई विशेष लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। यही कारण है कि इसके अधिकतर मामलो का इसके एडवांस्ड स्टेज में जाने के बाद ही पता चलता हैं। पेट के कैंसर की अन्तिम स्टेज में विभिन्न प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं, जो काफी गंभीर भी हो सकते हैं।
इन लक्षणों को सही समय पर पहचनकर आप पेट कैंसर की गंभीरता को कम कर सकते हैं। ऐसे में आइए, जानते हैं पेट के कैंसर की अन्तिम स्टेज में दिखने वाले लक्षणों के बारे में विस्तार से -
पेट में लगातार दर्द होना
पेट के कैंसर की अन्तिम स्टेज में मरीज को पेट में तेज दर्द हो सकता है। मरीज को आमतौर पर, यह दर्द पेट के ऊपरी हिस्से में महसूस होता है और यह लगातार भी हो सकता है। कभी-कभी पेट का यह दर्द कमर या सीने तक भी फैल सकता है। अगर आपको इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
उल्टी या मल में खून आना
पेट का कैंसर जब लास्ट स्टेज में पहुंचता है, तो इसके कारण उल्टी या मल में खून आने की समस्या हो सकती है। जैसे-जैसे ट्यूमर का साइज बढ़ता जाता है तो यह लक्षण और अधिक गंभीर हो सकते हैं। अगर आपको उल्टी या मल में खून दिखाई दे, तो आपको तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
भूख न लगना
पेट के कैंसर की अन्तिम स्टेज में मरीज को भूख बहुत कम लगती है। इसी स्थिति में खाना खाने की इच्छा भी नहीं होती है और इससे मरीज के शरीर में ऊर्जा कम होने लगती है। अगर आपको थोड़ा के बाद पेट भरा हुआ महसूस होने लगता है, तो इसे भूलकर भी इग्नोर न करें। अगर आपको इस प्रकार के संकेत नजर आ रहे हैं, तो तुरंत अपनी जांच करवाएं।
सीने में जलन और अपच
पेट में कैंसर होने की स्थिति में मरीज को सीने में जलन और गैस की समस्या अधिक हो सकती है। अक्सर लोग इसे साधारण परेशानी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे आगे चलकर यह स्थिति गंभीर भी हो सकती है। अगर आपको लंबे समय से इस तरह की परेशानी हो रही है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
अचानक वजन कम होना
पेट के कैंसर की अन्तिम स्टेज में मरीज का वजन भी तेजी से गिरने लगता है। अगर बिना किसी स्पष्ट कारण के आपका वजन तेजी से कम हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच करवाएं ताकि आपका समय पर उपचार किया जा सके।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।