सोरायसीस एक गम्भीर समस्या      Publish Date : 07/11/2024

सोरायसीस एक गम्भीर समस्या

डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा

बीमारी के लक्षण एवं उसका उपचार

पुरूष वर्ग अधिक परेशान रहता है सोरायसीस से महिलाओं की अपेक्षा

क्या आप जानते हैं पुरुषों में सोरायसीस होने का रिस्क अधिक होता है। पुरुषों में अधिक सोरायसीस का रिस्कः सोरासीस स्किन से जुड़ी हुई एक बीमारी है जिसमें मरीज की त्वचा पर लाल रंग के बड़े-बड़े पैचेस दिखायी देने लगते हैं। यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसका मतलब है कि यह बीमारी मरीज के शरीर में आजीवन भी रह सकती है और यह बीमारी सीधे-सीधे इम्यूनिटी सिस्टम से जुड़ी हुई होती है। इसके साथ ही महिलाओं की तुलना में पुरुषों में सोरायसीस होने का रिस्क अधिक होता है। कहने का अर्थ है कि पुरुष सोरायसीस की चपेट में आसानी से आ सकते हैं।

सोरायसीस के लक्षण

सोरायसिस की बीमारी में स्किन सेल्स तेजी से बढ़ने लगती है और स्किन की ऊपरी परत मोटी, पपड़ीदार और लाल हो जाती है। सोरायसीस के ये लक्षण पीठ, कोहनी, घुटनों और हाथों पर अधिक दिखायी देते हैं। वहीं, सोरायसीस में ये गम्भीर लक्षण भी दिखायी दे सकते हैं।

अनदेखा ना करें इन लक्षणों को

स्किन में खुजली और इरिटेशन महसूस करना, नाखूनों में ड्राईनेस बढ़ना, त्वचा पर घाव होना, स्किन फट जाने जैसे कई अन्य लक्षण भी सोरायसीस के मरीजों में कॉमन लक्षण दिखाई देते हैं।

सोरायसिस का उपचार

स्किन से जुड़ी इस बीमारी का अभी तक कोई स्थायी उपचार उपलब्ध नहीं है। सोरायसीस से राहत पाने के लिए मरीजों को अपनी लाइफस्टाइल में कई बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं और उनकी मदद से ही सोरायसीस के लक्षणों को कंट्रोल किया जा सकता है।

सोरायसिस से बचाव

अपनी स्किन का ख्याल रखें, स्किन को ड्राइनेस से बचाने के लिए उसे कवर करें, अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं और स्किन पर किसी भी तरह के लक्षण दिखायी देने पर तुरंत ही अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।

इन चीजों से करें परहेज

अल्कोहल और सूजन बढ़ाने वाले फूड्स का सेवन करना तत्काल बंद कर दें। जिन फूड्स से आपको एलर्जी हो उनकी पहचान करें और उनका सेवन करने से बचें।

लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।