कहीं फ्रैक्चर के कारण तो नहीं हो रहा दर्द Publish Date : 24/10/2024
कहीं फ्रैक्चर के कारण तो नहीं हो रहा दर्द
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
किसी समय लगी छोटी चोट भर समय के साथ कब गंभीर हो जाए, कुछ पता नहीं चलता है। इसलिए दर्द कम न हो रहा हो तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। चोट लगने के कुछ समय बाद तक भी दर्द कम नहीं हो रहा है तो पता करें कि कहीं हड्डी फ्रैक्चर तो नहीं हो गई है। चोट वाले स्थान पर अचानक दर्द होना, टूटी या फ्रैक्चर हड्डी का लक्षण भी हो सकता है। चोट के आसपास बहुत ज्यादा गर्माहट या लाली हो रही हो तो फ्रैक्चर हो सकता है। यह संकेत है कि मांशपेशियों में सूजन और इंटर्नल ब्लीडिंग हो रही है।
शरीर के जिस हिस्से पर चोट लगी है, उसका इस्तेमाल करने या हिलाने में मुश्किल हो रही है तो यह भी फ्रैक्चर का लक्षण हो सकता है। अगर चोट लगने के बाद इस तरह की परेशानी का सामना करते हैं तो इसके लिए आप तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लें। शरीर के प्रभावित क्षेत्र में असामान्य आकार, फ्रैक्चर हड्डी का एक लक्षण हो सकता है। चोट लगने वाले स्थान पर सूजन, टूटी या फ्रैक्चर हड्डी का एक लक्षण होता है। अगर आपको चोट लगने के स्थान पर अचानक सूजन का अनुभव होता है तो इसे अनदेखा कदापि न करें।
ध्यान रहे कि छोटी से छोटी चोट भी समय के साथ कब गंभीर हो जाए, इसका कुछ पता ही नहीं चलता। इसलिए ऊपर बताए गए लक्षणों में से किसी भी तरह का लक्षण नजर आए तो बिना देर किए हड्डी रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें। अक्सर लोग चोट लगने के बाद सूजन, दर्द और जलन जैसी समस्याएं होने की शिकायत करते हैं, यह समस्या टूटी या फ्रैक्चर हड्डी के कारण हो सकती हैं। इसलिए इस दर्द को कभी भी नजर अंदाज न करें।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।