बुजुर्गों में थकान व कमजोरी का कारण विटामिन सी की कमी Publish Date : 11/10/2024
बुजुर्गों में थकान व कमजोरी का कारण विटामिन सी की कमी
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
आमतौर पर हम कई स्वास्थ्य समस्याओं को सामान्य मानते हुए उनकी अनदेखी करने लगते हैं, लेकिन यह बाद में वही समस्या बड़ी परेशानी का कारण भी बन सकती है। एक ताजा अध्ययन में कहा गया है कि असमान रक्तचाप, रक्त स्राव, थकान और कमजोरी का अनुभव करने वाले बुजुर्गों को स्कर्वी का रोग भी हो सकता है। यह रोग विटामिन सी की कमी से होने वाला एक रोग है।
शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया कि उक्त लक्षण दिखने पर हमें बुजुर्गों की तुरंत जांच करानी चाहिए। इस शोध का निष्कर्ष कनाडा मेडिकल एसोसिएशन जनरल कम आज में प्रकाशित हुआ है। कनाडा की टोरंटो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने चिकित्सकों से असामान्य रक्त स्राव और गैर विशिष्ट लक्षण वाले रोगियों में भी इस पर विचार करने का आग्रह किया गया है।
शोधकर्ताओं ने एक बुजुर्ग महिला मरीज के मामले का यह अध्ययन किया। बुजुर्ग महिला के शरीर में दर्द और कमजोर त्वचा पर घाव और रंग बदलने के कारण टोरंटो के डाउनटाउन अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती हुई थी।
उस महिला को कई पुरानी स्वास्थ्य स्थितियां भी थी, चलने फिरने में परेशानी के कारण व लंबे समय से डिब्बा बंद सूप और मछली का सेवन कर रही थी। ताजा उत्पादों से दूर थी।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।