शरीर की एलर्जी से परेशान Publish Date : 08/10/2024
शरीर की एलर्जी से परेशान
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
एलर्जी मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली का एक अतिसंवेदनशील विकार होता है। इस समस्या से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। एलर्जी से परेशान व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से अपना बचाव रखें। अच्छी तरह से सभी पैक्ड भोजन और दवा के लेबल को पढ़ें, ताकि उस सामग्री से बचा जा सके, जो एलर्जी की प्रतिक्रिया का कारण बन सकते हैं।
इसके साथ ही अपने घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, धूल और पराग आदि के कारण से होने वाली एलर्जी से बचने का सबसे अच्छा तरीका मुलायम सतहों (जैसेकालीन, फर्नीचर और तकिए) आदि के फर्श को अच्छी तरह से साफ करें और धूल और कठो रसतहों को एक गीले कपड़े से अच्छी तरह से साफ करें।
पानी में एंटी सेप्टिक तरल की कुछ बूंदे डालकर सतहों को साफ करें। एंटीथिस्टेमाइंस के जैसी दवाएं एलर्जी के प्रभाव को कम करती है। विशेष रूप से वायु जनित एलर्जेन के लिए उपयोगी सिद्व हो सकती है, क्योंकि वह हमारे आसपास के माहौल में ही मौजूद होते हैं। गंभीर एलर्जी प्रतिक्रियाएं संभावित जीवन के लिए खतरा हो सकती हैं और अवसर कुछ खाद्य पदार्थों, दवाओं और कीड़ों के डंक के कारण होती है। मानव शरीर में सभी प्रतिक्रियाएं और असहनशीलता एलर्जी की वजह से नहीं होती हैं।
एलर्जी हमारे शरीर की अतिसंवेदनशील विकार होता हैं। कई बार इसके कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में यइि कोई व्यक्ति एलर्जी से परेशान हैं तो उससे व्यक्तिगत, संपर्क में आने से बचें। एलर्जी कुछ मामलों में संसर्गजन्य रोग भी होता है। इस बीमारी को पैदा करने वाले तत्त्वों से दूरी बनाकर रखें। दवा या डिब्बाबंद भोजन का लेबल, पढ़ें, ताकि एलर्जी से बच सकें।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।