पैरों में होने वाले विभिन्न प्रकार के दर्द Publish Date : 07/10/2024
पैरों में होने वाले विभिन्न प्रकार के दर्द
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
पैरों में होने वाले दर्द के विभिन्न कारण हो सकते हैं, जिनसे पीड़ित व्यक्ति परेशान रहता है। पैरों का दर्द पीएडी के कारण भी हो सकता है। कई बार हमारी धमनियां वसायुक्त पदार्थ या प्लॉक के चलते संकुचित हो जाती है। पैरों में दर्द होना कई बार हाई-कोलेस्ट्रॉल के जैसी गंभीर स्थिति का संकेत भी हो सकता है, जो परिधीय धमनी रोग (पीएडी) का कारण भी बन सकता है।
जब पैर की धमनियां पीएडी से प्रभावित होती है तो धमनियों में रक्त संचार बाधित हो जाता है, जिससे ऑक्सीजन और मांसपेशियों में पोषक तत्वों की आपूर्ति भी बाधित हो जाती है। यही कारण है जिससे कि व्यक्ति के पैरों में दर्द, सुन्नता, कमजोरी के साथ ही व्यक्ति को चलने में कठिनाई आने के अलावा अन्य कई लक्षणों का अनुभव हो सकता है। जो आगे चलकर कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों, जैसे कि दिल के दौरे और स्ट्रोक आदि का कारण भी बन सकता है। इसलिए इस समस्या का समय के रहते उपचार करवाना बहुत जरूरी होता है।
कोलेस्ट्रॉल, हमारे रक्त में पाया जाने वाला फैट जैसा एक पदार्थ होता है, जो शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं के निर्माण में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब हमारे रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर अधिक हो जाता है तो इससे हमारी नसों में फैट या प्लॉक जमा होने लगता है, जिसे मेडिकल की भाषा में एथेरोस्क्लेरोसिस के रूप में जाना जाता है।
कुछ समय के बाद यह प्लॉक हमारी नसों को सख्त और संकीर्ण बना सकता हैं, जिसके चलते पैरों सहित शरीर के दूसरे हिस्सों में रक्त संचार में अत्यधिक परेशानी होने लगती है। लंबे समय से रहने वाला पैरों का दर्द पीएडी भी हो सकता, जिसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता होती है।
अतः किसी योग्य डॉक्टर से उपचार कराने के साथ ही साथ हमें कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने वाले आहार का अधिक मात्रा में सेवन करना भी जरूरी हो जाता है।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।