अपेंडिक्स बनाम कैंसर टयूमर Publish Date : 05/10/2024
अपेंडिक्स बनाम कैंसर टयूमर
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
अपेंडिक्स में कैंसर होने का खतरा भी होता है और यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसे में इसके लक्षणों पहचानना और बचने के लिए उपायों को करना बहुत आवश्यक है-
अपेंडिक्स बड़ी आंत से जुड़ा एक छोटा ट्यूब के समान ऑर्गन होता है, इसका हमारे शरीर में कोई विशेष काम नहीं होता है, लेकिन यह हमारी इम्यूनिटी को बनाए रखने और डाइजेशन के लिए हेल्दी बैक्टीरिया के स्टोरेज में इसका भी छोटा रोल होता है। इसमें होने वाली सूजन की समस्या बहुत आम है, जिसे मेडिकल भाषा में अपेंडिसाइटिस कहते हैं। हालांकि, कई बार सर्जरी के द्वारा इस अंग को निकाल दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं अपेंडिक्स में कैंसर के ट्यूमर भी बन सकते हैं?
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, मेडिकल ऑफिसर, प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल मेरठ बताते हैं कि अपेंडिक्स में कैंसर होना एक दुर्लभ किन्तु एक गंभीर समस्या होती है। हालांकि मेडिकल साइंस में कई प्रकार के कैंसर के इलाज खोज लिए गए हैं, लेकिन अपेंडिक्स कैंसर को पूरी तरह से खत्म करना अभी भी एक चुनौती है। वैसे वर्तमान में, अपेंडिक्स कैंसर कैंसर से बचने का कोई ठोस उपाय उपलब्ध नहीं है, परन्तु जीवनशैली में कुछ सुधार के साथ इसके जोखिम को एक हद तक कम किया जा सकता है।
अपेंडिक्स कैंसर के लक्षण
- पेट या पेल्विक एरिया में दर्द रहना
- पेट का फूलना
- पेट में पानी भरना
- मल त्याग की आदतों में बदलाव आना
- उल्टी और मतली होना
- हार्निया की समस्या होना
अपेंडिक्स कैंसर से बचाव के उपाय
जीवनशैली में आवश्यक बदलाव
मेडिकल एक्सपर्ट बताते हैं कि अपेंडिक्स कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण रणनीतियों में से एक है शराब और तंबाकू का सेवन नही करना या कम से कम करना। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति शराब की मात्रा का कम सेवन करता है और धूम्रपान छोड़ देता है, तो वह न केवल अपेंडिक्स कैंसर बल्कि अन्य संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिमों को भी कम कर सकता है।
स्वास्थ्य वर्धक और पोषण से युक्त भोजन का सेवन करें
मौसमी फलों और सब्जियों से भरपूर आहार शरीर को आवश्यक पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करता है, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और बीमारियों से बचाते हैं। इसके साथ ही यह हेल्दी वेट के लिए भी जरूरी है जो कि कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है।
फिजिकल एक्टिविटी भी हैं जरूरी
नियमित व्यायाम करना भी बहुत आवश्यक है क्योंकि यह हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, सूजन को कम करता है और सामान्य स्वास्थ्य में भी पर्याप्त सुधार करता है। ऐसे में रोजाना कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि, जैसे योग, जॉगिंग या पैदल चलना, किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण सुधार प्रदान कर सकती है।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।