बेस्ट कैंसर से बचने के लिए सजग रहना बहुत जरूरी Publish Date : 03/10/2024
बेस्ट कैंसर से बचने के लिए सजग रहना बहुत जरूरी
डॉक्टर दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
बेस्ट कैंसर को महिलाओं में होने वाला सबसे सामान्य कैंसर कहा जाता है। इसके लक्षणों के प्रति सजगता बढ़ाने और समय-समय पर इसकी जांच कराते रहें तो इससे आसानी से बचा जा सकता है। कुछ महिलाओं को जब बेस्ट कैंसर हो जाता है तो वह भयभीत रहती है या उचित जानकारी पाने के बाद सजग रहती है। ऐसे में यह दो चीज आपको बेस्ट कैंसर से बचाव में मदद कर सकती है। आज महिलाओं के लिए स्तन कैंसर एक बड़ी समस्या बन चुका है।
स्तन कैंसर के मामले में देर से पता लगने के कारण इसकी मृत्यु दर भी बढ़ रही है। ऐसे में हर महिला को अपने स्तनों के आकार, रंग, ऊंचाई और उनमें आने वाले बदलावों को लेकर सजग रहना चाहिए। 40 की उम्र के बाद स्क्रीनिंग मैमोग्राम करना बिलकुल ना भूले यदि आपके परिवार में कैंसर का कोई पुराना इतिहास है तो आपको और अधिक सजग रहने की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह वंशानुगत रूप से हाने वाली बीमारी है। हालांकि, कैंसर के दूसरे कई कारण भी हो सकते हैं जिन्हें लेकर आपको सचेत रहने की आवश्यकता होती है।
कैसे पहचाने इसके लक्षणों को
- महिला के निप्पल से असामान्य द्रव का स्रावित होना।
- स्तन की त्वचा में परिवर्तन होना, जैसे उसका लाल हो जाना और प्रभावित त्वचा का मोटा हो जाना आदि।
- स्तन में मोटापा अक्सर बिना दर्द के ही आना।
- स्तन के आकार में अचानक परिवर्तन होना।
- निप्पल की बनावट या निप्पल के आसपास की त्वचा एरिओला परिवर्तन होना।
समय पर जांच कराये घबराएं नहीं
कैंसर पूर्व बचाव के लिए हर साल मैमोग्राम एक बार जरूर कर लेनी चाहिए। स्तन कैंसर की जांच के संबंध जब किसी महिला से पूछा जाता है तो ज्यादातर जांच न करने के कारण बताते हुए कहती हैं कि इसके बाद स्तन कैंसर सामने आया तो फिर क्या करेंगे। ऐसा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि यदि समय पर कैंसर का पता चल जाता है तो इसमें बुरा कुछ भी नहीं होता है, बल्कि इसका उपचार कराकर इससे निजात पाई जा सकती है।
ऐसे में यदि स्टेज एक की अवस्था जांच के दौरान सामने आई है तो इसके ठीक होने की संभावनाएं 90 प्रतिशत तक बनी रहती है। जबकि स्तन कैंसर की स्टेज दो और तीन में 80 प्रतिशत तक और यदि चौथे चरण में कैंसर पहुंच गया है तो अब इसके बाद भी आप कई वर्ष तक इस कैंसर के साथ जीवित रहना संभव है। कम से कम बीपी, शुगर या किसी अन्य आम बीमारी की तरह जीवन भर इसकी दवा तो नहीं खानी पड़ेगी, इसलिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है।
क्यों हो जाता है स्तन कैंसर
- यदि परिवार का कोई इतिहास है तो
- बढ़ती उम्र भी एक इसका कारण
- समय से पहले मासिक धर्म का आना
- देर से राजोनिवृत्त् का होना
- अधिक समय तक गर्भनिरोधक गोली का सेवन करना
- हार्माेन रिप्लेसमेंट थेरेपी
- खराब जीवन शैली का होना
- जिन महिलाओं को बच्चा देर से होता है या नहीं होता है, अल्कोहल का प्रयोग और शारीरिक निष्क्रियता।
- शरीर का मोटापा और कम समय के लिए स्तनपान कराना या नहीं करा सकना
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।