आयुर्वेदिक प्राकृतिक समाधान      Publish Date : 16/07/2024

आयुर्वेदिक प्राकृतिक समाधान

डॉ0 सुशील शर्मा

प्रश्नः मेरी उम्र 63 साल है, मुझे चलने पर हाथ-पैरों में जकड़न तथा घुठनें व कमर में दर्द रहता है, लेकिन ब्लड प्रेशर नहीं है, अतः आप से निवेदन है कि इसके लिए कोई आयुर्वेदिक उपचार बतायें ?

- अमित, सरधना मेरठ।

उत्तरः आप बैद्यनाथ स्वर्णमहायोग टैबलेट 1-1 सुबह शाम तथा बैद्यनाथ वातरीना टैबलेट व पेनविन टैबलेट 1-1 सुबह, । दोपहर, शाम सादा जल के साथ लें। बैद्यनाथ ऑर्थाे ऑयल घुटनों व कमर पर लगायें, साथ ही दही व खटाई का सेवन बंद कर दें।

- राजकुमार, दबथुआ, मेरठ।

उत्तरः आप बैद्यनाथ अम्लपित्तांतक योग टैबलेट 1-1 सुबह । शाम एवं बैद्यनाथ लिवरेक्स टैबलेट 1-1 टैबलेट सुबह शाम । खाना के बाद लें। साथ ही तला भुना खाना, खोये की मिठाई बन्द ! कर दें तथा 2-3 किमी. रोज टहलें, रात को सोते समय बैद्यनाथ कब्ज- हर आधा चम्मच गर्म जल से लें।

प्रश्नः वैद्यजी नमस्कार मेरी उम्र 68 वर्ष है, मुझे मल त्याग करते समय दर्द व जलन हो रही है साथ ही कब्ज भी है। कोई उपचार बतायें ?

- आर. एल. पाल, मेरठ।

उत्तरः आप बैद्यनाथ पायराइड्स 1 गोली सुबह-शाम, बैद्यनाथ लिवरेक्स टेबलेट 1-1 गोली सुबह-शाम और साथ में बैद्यनाथ अभयारिष्ट सिरप 1 5 मिली. सुबह-शाम भोजन के बाद बराबर जल मिलाकर सेवन करें, बैद्यनाथ पायराइड क्रीम भी लगायें साथ ही तला भुना व गरिष्ठ भोजन न खाएं।

प्रश्नः वैद्यजी मुझे पेट में दर्द के साथ चिकनायुक्त मल आता समय भी काफी लगता है और कई बार जाना पड़ता है, मुझे अन्य कोई बीमारी नहीं है, कोई आयुर्वेदिक उपचार बताइये ?

- सुरेश, कासमपुर, कंकर खेड़ा मेरठ।

उत्तरः आप उबले हुए पानी व हल्के सुपाच्य भोजन का प्रयोग करें, इसके साथ ही बैद्यनाथ चित्रकादि वटी, बैद्यनाथ अमीबिका टैबलेट 1-1 सुबह, शाम खाने के बाद में लें, रात को सोते समय 1 चम्मच बैद्यनाथ ईसब्बेल ग्रेन्यूल्स व 1 बैद्यनाथ की ब्रेनटैब लें। 1 माह तक इनका सेवन करें।

प्रश्नः डा. साहब नमस्कार मुझे कमजोरी है तथा मेरा वजन भी महीने से शुगर की शिकायत है, कृपया उचित परामर्श दें ?

- अमीर चंद गोकुलपुर मेरठ।

उत्तरः आप डायविन डी.एस. 1-1 गोली सुबह -शाम तुरन्त खाने के बाद बैद्यनाथ मधुमेहारी ग्रेन्यूल्स 2 चम्मच भोजन के बैद्यनाथ मधुमेहारि योग 1-1 गोली सुबह शाम प्रयोग करें, साथ आधा घन्टे पहले खाली पेट गुनगुने जल से सुबह-शाम तथा ही तला-भुना, चावल, मीठा व गरिष्ठ भोजन न खाएं और खूब टहलें, और निश्चित अन्तराल पर शुगर चौक कराते रहें, साथ ही वैद्यजी के सम्पर्क में रहें।

प्रश्नः डाक्टर साहब नमस्ते, मुझे शारीरिक दुर्बलता हो रही है, साथ ही काम में मन भी नही लगता है, मेरी सभी जांचे नार्मल हैं, कोई आयुर्वेदिक उपाय बताने की कृपा करें ?

-संदीप कुमार जैन, मेरठ शहर।

उत्तरः संदीप जी आप रोज सुबह-शाम एक चम्मच बैद्यनाथ कोंच पाक फोर्ट एवं बैद्यनाथ शिलाजीत फोर्ट 1 कैप्सूल बैद्यनाथ स्वर्ण शक्ति कैप्सूल दूध के साथ प्रतिदिन सेवन करें, लाभ मिलेगा।

प्रश्नः वैद्यजी नमस्ते, मुझे 5-6 महीने से शरीर में खुजली होती है और इसके बाद शरीर पर लाल रंग के गोल चकत्ते होने लगते है कोई आयुर्वेदिक उपचार बतायें ?

-प्रीतम सिंह, मोदीपुरम, मेरठ।

उत्तरः आप वैद्यनाथ रक्तशोधक बटी 2-2 टैबलेट सुबह शाम, बैद्यनाथ रक्तशोधक सिरप 2-2 चम्मच सुबह दोपहर व शाम व बैद्यनाथ सर्वदोषांतक गुटिका 2-2 गोली सुबह शाम एवं 2-2 कैप्सूल नीमविन कैप्सूल गुनगुने जल के साथ लें तथा बैद्यनाथ चर्मरोगारि मलहम खुजली वाले स्थान पर नीम के पानी से धोकर लगायें। तला भुना खाना, खट्टे पदार्थ न खाएं व ठण्डा गर्म वातावरण से बचें।

लेखक: डॉ0 सुशील शर्मा, पिछले तीस वर्षों से कंकर खेड़ा में एक आयुर्वेदाचार्य के रूप में प्रैक्टिस कर रहें हैं।