एनर्जी ड्रिंक दिल के लिए है घातक Publish Date : 14/06/2024
एनर्जी ड्रिंक दिल के लिए है घातक
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
आजकल एनर्जी ड्रिंक पीने का क्रेज बढ़ता जा रहा है ऐसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि एक नए शोध में इसे उत्पन्न होने वाले खतरों के संबंध में जानकारी दी गई है। इस शोध में कहा गया है कि एनर्जी ड्रिंक पीने से दिल की धड़कन अनियंत्रित होने का खतरा बढ़ जाता है और यह आगे चलकर व्यक्ति के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। विशेष रूप से जिन्हें हार्ट संबंधी परेशानी है, उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
अमेरिका के मेयो क्लीनिक के शोधकर्ताओं का कहना है कि इसमें भरपूर मात्रा में कैफीन सहित अन्य चीजों की मौजूदगी के कारण दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। शोध में कहा गया है कि एनर्जी ड्रिंक के प्रति सर्विंग में कैफीन की मात्रा 80 मिलीग्राम से 300 मिलीग्राम तक होती है। इनमें से अधिकांश एनर्जी ड्रिंक में कैफीन के अलावा टारिन और गवाराना जैसे अन्य उत्तेजक तत्व होते हैं यह शोध जनरल हार्ट रिदम में प्रकाशित किए गए हैं।
लेखक: डॉक्टर दिव्यांशु सेंगर, मेडिकल ऑफिसर, हंस हॉस्पिटल मेरठ।