पेड़ पर लगे फलों का सड़न की पहचान आसान करने के लिए मशीन तैयार Publish Date : 13/01/2025
पेड़ पर लगे फलों का सड़न की पहचान आसान करने के लिए मशीन तैयार
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं डॉ0 रेशु चौधरी
देशभर में किसानों की आय बढ़ाने के लिए नित्य नए-नए उपक्रम तैयार किया जा रहे हैं। वैज्ञानिकों ने पेड़ों की सुरक्षा और फलों का ध्यान रखने के लिए ऐसा ही एक यंत्र तैयार कर लिया है। सुरक्षा के अभाव में फलों की बर्बादी जाने अनजाने बड़ी चुनौती बनी हुई है और किसान के भी अक्सर अपने उत्पाद का सही-सही मूल्य प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने देश के 10 अन्य वैज्ञानिकों के साथ मिलकर पेड़ में लगे फलों को खराब होने से बचाने के लिए क्रांतिकारी खोज की है। एआई के प्रयोग से ऐसी मशीन बनाई गई है, जो पेड़ में लगे फलों का पूरा ध्यान रखेगी। यह मशीन समय के रहते फलों की सड़न और गलन की आसानी से पहचान कर पाएगी। यह डिवाइस फलों के भंडारण और हैंडलिंग में भी अहम भूमिका निभाएगी। इस मशीन की अनुमानित कीमत ₹200000 तक हो सकती है। वैज्ञानिकों के अनुसार नई तकनीक से पेड़ में लगे फलों का बचाव होगा फल लंबे समय तक सुरक्षित रखे जा सकेंगे।
फल उत्पादकों के लिए बड़े काम की है मशीन
स्मार्ट पाइनएप्पल हार्वेस्टर विद रोडेड कंट्रोल मशीन का डिजाइन पूर्णता आई तकनीक पर आधारित है यह रिमोट सेंसिंग के माध्यम से संचालित की जाएगी।
खाद्य प्रशासन क्रांति की दिशा में वैज्ञानिकों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। नई तकनीक फसल सुरक्षा उत्पादन की गुणवत्ता और किसने की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है। अनानास के लिए बनी डिजाइन को सरकार ने मान्यता देते हुए पेटेंट भी जारी कर दिया है। आने वाले समय में यह डिवाइस किसानों को उपलब्ध हो सकती है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।