अमरुद के पौधे में कीटों की समस्या Publish Date : 10/10/2024
अमरुद के पौधे में कीटों की समस्या
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं डॉ0 रेशु चौधरी
अमरूद के पौधों से कीट की समस्या को दूर करने के घरेलू उपाय-
अमरुद एक बहुत ही स्वादिष्ट और लाभकारी फल माना जाता है। साथ ही इसका सेवन करने से विभिन्न बीमारियां भी दूर होती है और इसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है। इसी वजह से लोग अमरुद को अपनी डाइट में शामिल करना काफी पसंद भी करते हैं और इसकी डिमांड भी बाजार में लगातार बनी रहती है, लेकिन अमरूद की कीमत बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोग अमरूद अपने घर पर ही लगाना पसंद करते हैं लेकिन अमरूद के पौधे की बागवानी करना इतना आसान नहीं है। इसकी बागवानी करते समय हमें कई समस्या का सामना भी करना पड़ता है।
साथ ही हमें इसकी ग्रोथ के लिए तरह-तरह के उपाय करने पड़ते हैं। लेकिन आज हमारे कृषि विशेषज्ञ अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके अमरूद के पौधे में कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या का आपके सामने नहीं आएगी। साथ ही कीड़े लगने की समस्या भी दूर हो जाएगी और अमरूद के पौधे तेजी से ग्रोथ करेंगे और इनमें ढेरों अमरुद आएंगे।
अमरूद में केवल एक बार डालें फिटकरी का पाउडर
आपको अपने अमरूद के पौधे में फिटकरी का प्रयोग करना है, फिटकरी पाउडर कैल्शियम का बहुत ही अच्छा स्रोत होता है। इसके साथ ही अमरूद के पौधे में फिटकरी पाउडर का प्रयोग करने से इसमें कीड़े लगने की समस्या भी दूर हो जाती है। फिटकरी पाउडर पौधों की ग्रोथ करने के लिए और इनमें लगे रोगों को दूर करने के लिए काफी ज्यादा सहायक माना गया है जिससे इसका इस्तेमाल पौधों के लिए वरदान माना जाता है। फिटकरी पाउडर का प्रयोग आप खाद के रूप में भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको दो से तीन फिटकारियों को लेना है और इनका अच्छी तरह से पाउडर बना लेना है। आप चाहे तो इस पाउडर को 1 से 2 लीटर पानी में घोलकर भी इसे मिट्टी में मिल सकते हैं या फिर इस पाउडर को मिट्टी के साथ अच्छी तरह से मिल सकते हैं जिससे आपको कुछ ही दिनों में अपने अमरूद के पौधे में ढेर सारा पैदावार देखने के लिए मिलेगी।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।