यू0पी0कैटेट के वेटनरी में मास्टर डिग्री प्रवेश परीक्षा में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय का लहराया परचम Publish Date : 15/06/2023
पशुचिकित्सा तथा कृषि के विभिन्न विषयों में प्रवेश हेतु प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली प्रदेश स्तरीय परीक्षा यू0पी0 कैटेट का परिणाम दिनांक 13 जून रात्रि 10ः00 बजे घोषित किया गया। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा आयोजित कराई गई। घोषित परिणामों में पशुचिकित्सा विषय में मास्टर डिग्री प्रवेश परीक्षा के परिणामों में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एंव प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के अतर्गत संचालित पशुचिकित्सा महाविद्यालय के छात्रो ने अपना परचम लहराया। घोषित परिणामों में से प्रथम 08 स्थान पशुचिकित्सा महाविद्यालय मेरठ के छात्रों ने प्राप्त किये तथा टाॅप 20 में भी मेरठ के कुल 15 छात्र चयनित हुए महाविद्यालय की छात्रा रुचिका शर्मा ने सामान्य वर्ग में प्रथम स्थान, सूरज धन्कर ने ओबीसी में प्रथम स्थान तथा अजुर्न सिहं ने एससी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशनकिया। अब तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यूपी कैटेट ओवर आल रैंक में पशुचिकित्सा महाविद्यालय मेरठ के छात्रों रुचिका शर्मा फस्र्ट, सूरज धनकड सेकंड, सैलव तृतीय, काजल सिहं चतुर्थ, सिराज अंसारी पांचवी, अभिषेक गंगवार छठी, अनुभव शर्मा सातवीं, अंकित पवार 8वीं, स्वपन्नल यादव 13वीं, शिवांगी सिहं 14वीं, विकास अग्रवाल 15वीं, आकाश गंगवार 18वीं रैक प्राप्त कर चयनित हुए। सभी चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति, डा0 के0के0 सिंह तथा अधिष्ठाता, डा0 तरुण कुमार सरकार ने बधाइयां एवं शुभ कामनाएं प्रेषित की है।