सफलता Publish Date : 26/05/2023
सफलता
डॉ0 आर. एस सेंगर एवं मुकेश शर्मा
यूपीएससी की परीक्षा में हिन्दी माध्यम वर्ग में प्रथम स्थान
यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इण्डिया 66वी रैंक तथा हिन्दी माध्यम वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर कृतिका मिश्रा ने कानपुर का नाम देशभर में रोशन किया है। कृतिका को यह सफलता उनके दूसरे प्रयास में प्राप्त हुई है। इससे पहले प्रयास में उनके एसएसबी/साक्षात्कार में उनके दस नम्बर कम रह गये थे।
कृतिका ने वर्ष 2015 में अपनी लेखन क्षमता के माध्यम से बालश्री पुरस्कार प्राप्त कर बचपन में ही अपने इरादों को स्पष्ट कर दिया था। पीरोड निवासी कृतिका के पिता डा0 दिवाकर मिश्रा बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में कॉमर्स के प्रवक्ता और उनकी माता श्रीमति सुषमा मिश्रा एलआईसी में कार्यरत हैं।
कृतिका आईएएस बनकर महिलाओं के लिए स्तरीय कार्य करने का इरादा रखती हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय स्थित कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में प्रोफेसर एवं कृषि जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष हैं।