पशुपालन विभाग भर्तीः 2041 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी      Publish Date : 08/01/2025

       पशुपालन विभाग भर्तीः  2041 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होने जा रहा है, क्योंकि पशुपालन विभाग के द्वारा एक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए इसकी अधिसूचना को भी जारी किया जा चुका है और इसके लिए आवेदन फार्म मांगे गए हैं।

यदि आप सभी अभ्यर्थी भी 12वीं कक्षा में पास है तो निश्चित तौर पर आपको भी नौकरी प्राप्त हो सकती है। परंतु इसके लिए आपको पशुपालन विभाग भर्ती का आवेदन करना होगा ताकि आप भर्ती का हिस्सा बन सके और नौकरी प्राप्त कर सके और नौकरी प्राप्त के लिए आपको इस भर्ती निर्धारित चयन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें इस भर्ती से जुड़े आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी होनी चाहिए। यह सभी हमारे इस आर्टिकल में आगे क्रमवार बताई गई है और आप सभी अभ्यर्थी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में आसानी से जान सकते हैं।

Vacancies in Pashupalan Vibhag

पशुपालन विभाग भर्ती 2041 पद पर आयोजित कराई जा रही है जिसका विज्ञापन जारी कर दिया गया है और इसमें अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और फिलहाल अभी आवेदन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। परंतु बहुत जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा और इसके बाद आप आवेदन पूरा कर सकते हैं।

इस भर्ती के अंतर्गत पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरकर इस भर्ती का हिस्सा बन सकते हैं और इस भर्ती के आवेदन 31 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा हैं जो 1 मार्च तक चलेगा और आप सभी 31 जनवरी से लेकर 1 मार्च के मध्य में अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं। हालांकि, हमारे इस आर्टिकल में भी पूरी आवेदन प्रक्रिया बताई गई है। अतः अभ्यर्थी उसका पालन करके भी आसानी से अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए ₹600 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि अन्य सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को मात्र ₹400 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

निर्धारित आयु सीमा

पशुपालन विभाग भर्ती के अंतर्गत अब अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष तक की नर्धारित गई है और सभी अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी और सरकार नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। हालांकि, अभ्यर्थी का 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या एग्रीकल्चर विषय से पास होना भी अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

पशुपालन विभाग भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा और इस भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।

वेतमान

पशुपालन विभाग की भर्ती के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित कर लिया जाएगा, उन सभी चयनित किए जाने वाले अभ्यर्थियों को वेतन पे स्केल लेवल 8 के आधार पर मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

पशुपालन विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको उसकी नोटिफिकेशन को ओपन कर लेना है।
  • नोटिफिकेशन को ओपन करने के बाद अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर ले।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन की लिंक पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपको आवेदन फार्म में पूछे गए जानकारी को सही-सही दर्ज करना है।
  • इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर और इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट अपलोड करने है।
  • अब आपको कैटेगरी के आधार पर निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
  • इसके बाद में फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अंत में अपने आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंट निकल कर रख लेना है।