
क्षमताओं को पहचान कर जीवन में आगे बढ़ें Publish Date : 12/04/2025
क्षमताओं को पहचान कर जीवन में आगे बढ़ें
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ लोगों को साथ रखना और कुछ को छोड़ देना बहुत जरूरी होता है। हमें अपने सपनों, अपनी प्रतिभाओं और अपनी क्षमता को पहचाने बिना इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए। आप इस दुनिया में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आए हैं। भगवान ने आपको एक निश्चित उद्देश्य के साथ इस धरती पर भेजा है।
अमरीकी मोटिवेशनल स्पीकर लेस ब्राउन कहते है कि आपके पास एक ऐसा उद्देश्य होना चाहिए, जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहे। जब बाकी सब हार मान लें, तब भी आपको आगे बढ़ते रहना चाहिए। अतः अपने जीवन को एक मजबूत लक्ष्य के साथ जिएं और भविष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहें। यदि आपके पास जीने के लिए ‘क्यों’ है, तो आप किसी भी ‘कैसे’ को सहन करने में सक्षम हो सकते हैं।
आपके अंदर कुछ खास है, कुछ विशिष्ट है। आपके अंदर एक शक्ति छिपी है, संघर्ष करने और आगे बढ़ने की। मेरा संदेश उन लोगों के लिए है जो सच में अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित हैं, जो महत्वाकांक्षी हैं, जो केवल जीवन काटने के लिए नहीं, बल्कि वास्तव में जीवन जीने के लिए तैयार है। इसके लिए सबसे पहले अपने बारे में जानने के लिए समय निकाले और अपनी क्षमताओं को पहचानें। जब तक आप खुद अपने आपको सही मायनों में नहीं जानेंगे, तब तक दुनिया के द्वारा बनाई गई छवि में ही उलझे रहेंगे।
अगर आपने समाज के उन विचारों की स्वीकार कर लिया है जो आपकी पहचान को कमजोर करते हैं, तो यह आपको अपने उद्देश्य से दूर कर देगा। कभी आपने महसूस किया है कि आप किसी ऐसे रिश्ते में हैं जो सिर्फ दूसरे व्यक्ति के लिए काम कर रहा है, लेकिन आपके लिए नहीं? या कोई ऐसा व्यक्ति जो हमेशा केवल अपनी जरूरत होने पर ही आपके पास आता है, लेकिन जब आपको उसकी जरूरत होती है, तो वह गायब हो जाता है? तो आपके लिए यह आत्म-जागरूकता का समय है, अपने संबंधों, अपने ज्ञान, अपने कौशल और अपनी योग्यता को बढ़ाने का समय है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ लोगों को अपने साथ रखना और कुछ का साथ छोड़ देना जरूरी होता है। आपको अपने आप से वायदा करना होगा कि आप अपने जीवन को ऊंचे मानकों पर ही जिएंगे। हमें ऐसे जीना होगा जैसे सब कुछ हम पर ही निर्भर है और प्रार्थना ऐसे करनी होगी जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर हो।
डॉ. माइल्स मुनरो ने कहा था ‘हमें अपने सपनों अपनी प्रतिभाओं और अपनी क्षमता को पहचाने बिना इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए। आप इस दुनिया में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए आए हैं, भगवान ने आपको इस समय और इस स्थान पर एक उद्देश्य के साथ भेजा है।’ आपका वातावरण आपको बदल सकता है। यह आपके सोचने के तरीके को प्रभावित करता है और आपकी मानसिकता को एक आकार प्रदान करता है। यह समय नई चाल, नई क्षमताओं और अपने सर्वश्रेष्ठ तरीकों से जीवन को जीने की भूख बनाए रखने का है।
विक्टर फेकल की पुस्तक ‘मैनस सर्च फॉर मीनिंग’ में लिखा है कि जो लोग नाजी यातना शिविरों से बच गए, यह वही लोग थे जिनके पास अपने अस्तित्व को बचाने का एक बड़ा कारण था- कोई विश्वास, कोई लक्ष्य, कोई प्रियजन, जिन्हें वे दोबारा देखना चाहते थे। इसलिए आज ही अपने जीवन का ईमानदारी से मूल्यांकन करें और तय करें कि आप अपने भविष्य को कैसे आकार देना चाहते हैं। संकल्प करें कि आप अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनेंगे।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।