
माइकोराइजा का प्रयोग करने के लाभ Publish Date : 15/03/2025
माइकोराइजा का प्रयोग करने के लाभ
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
1 . माइकोराइजा का काम फास्फोरस की उप्लब्धता को 60-80% तक बढ़ाना है।
2. माइकोराइजा के उपयोग से जड़ों का बेहतर विकास होता है।
3. माइकोराइजा से पौधों मे जड़ों द्वारा पोषक तत्वों का बेहतर अवशोषण होता है तथा पौधों के आसपास नमी बनाए रखने मे सहायक होता है।
4. माइकोराइजा फास्फोरस की उप्लब्धता को बड़ाने के साथ सूक्ष्म पोषक तत्वों की उप्लब्धता को भी बढ़ाता है।
5. माइकोराइजा जड़ों और मिट्टी के बीच बेहतर जल सम्बन्ध निर्माण कर सूखे के प्रति सहनशीलता बढ़ाता है।
6. माइकोराइजा फसलों को मिट्टी जनित बीमारियों से बचाव करता है।
7. इसके उपयोग से जड़ तंत्र का विकास अच्छा होता है।
8. फीडर रुट ज्यादा बनने से पौधा मजबूत स्वस्थ रहता है।
9. माइकोराईजा के प्रयोग से पौधों में अल्प मात्रा में ग्रहण किए जाने वाले पोषक तत्व जैसे जस्ता, तांबा और लोहे इत्यादि की उपलब्धता में सुधार करता है।
10. फूल व फलो की संख्या में वृद्धि होती है उत्पादन मैं बढ़ोतरी होती है
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।